कांग्रेस नेता सजरिटा लैटफ्लांग  ( Szarita Laitphlang ) ने शाहरुख खान ( Shahrukh Khan ) से गोवा में उनके बीमार टीचरर भाई एरिक डिसूजा  ( Eric D'Souza ) से मिलने के लिए 'कुछ मिनट निकालने' की रिक्वेस्ट की है।

एंटरेटनमेंट डेस्क । कांग्रेस नेता ज़रिता लैटफ्लांग ने शाहरुख खान से उनके गुरू से मिलने की अपील की है। एक्स पर अपील करते हुए उन्होंने लिखा कि आपके टीचर Eric D'Souza गंभीर रूप से बीमार हैं, गोवा और मुंबई के बीच महज 1 घंटे की फ्लाइट है, प्लीज़ आकर उनसे एक बार मिल लें । कांग्रेस नेता सज़ारिता लैटफ्लांग किंग खान के पूर्व टीचर एरिक डिसूजा की सिस्टर हैं। वे कांग्रेस की नेत्री भी हैं। एक्स पर एक लंबा चौड़ा नोट के साथ उन्होंने अपना एक वीडियो भी शेयर किया है। 

एरिक डिसूजा की सिस्टर ने की शाहरुख खान से अपील 

Szarita Laitphlang ( ज़रिता लैतफलांग ) ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शाहरुख खान से अपने , भाई एरिक डिसूजा से मिलने के लिए मार्मिक अपील की है। उन्होंने अपने भाई की गंभीर हालत का जिक्र करते हुए पुराने यादों को ताज़ा किया ।

शाहरुख से रिक्वेस्ट करते हुए ज़रिता ने कहा कि वे इस समय गोवा में हैं। एरिक की हालत 'वास्तव में बिगड़ रही है'। उन्होंने क्लिप में कहा, "प्लीज कुछ मिनट निकालकर उनसे मिलने आएं। मुंबई गोवा से बहुत दूर नहीं है। यह सिर्फ एक घंटे की प्लाइट है... उनकी हेल्थ खराब हो रही है। वह अब और बात नहीं कर सकते।" सज़ारिटा ने वीडियो के साथ ट्वीट किया, "यह मेरी अंतिम अपील की तरह है, भाई एरिक एस डिसूजा के फेवर में शाहरुख खान से अपील करने के लिए @iamsrk तक पहुंचने का मेरी आखिरी कोशिश है।

Scroll to load tweet…

एक अन्य ट्वीट में, कांग्रेस नेता Szarita Laitphlang ( ज़रिता लैतफलांग ) ने टीवी शो जीना इसी का नाम है के एक पुराने एपिसोड से एरिक और शाहरुख की एक क्लिप शेयर की है। शो में एरिक और शाहरुख खान के गले मिलते हुए दिखाया गया है।

Scroll to load tweet…

फरीद जलाल भी जता चुकी एसआरके से मिलने की इच्छा

बता दें कि हाल ही में सीनियर एक्ट्रेस फरीद ज़लाल ने भी शाहरुख खान से मिलने की ख्वाहिश जताई थी । उन्होंने नाम लिए बिना किंग खान की मैनेजर पूजा ददलानी पर शाहरुख खान तक उनका मैसेज नहीं पहुंचाने का आरोप लगाया था । 

ये भी पढ़ें -

PM Modi का 'Melodi' video हुआ वायरल, Kangana Ranaut ने तो बता दी इटली की पीएम की ख्वाहिश