मुंबई. धर्मेंद्र 84 साल के हो गए हैं, उनका जन्म 8 दिसंबर, 1935 को हुआ था। कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाले धर्मेंद्र की जिंदगी और करियर से जुड़े कई किस्से हैं। आज आपको एक किस्सा बताने जा रहे हैं। धर्मेंद्र 90 के दशक तक आते-आते एक सुपरस्टार बन चुके थे। उनका स्टारडम अपने चरम सीमा पर था, लेकिन इस दौरान वो एक ऐसी गलती कर बैठे जिसके बारे में उन्हें भी पता नहीं चला था और इसकी उन्हें बड़ी कीमत चुकानी पड़ी थी। बात उन दिनों की है जब वो बी-ग्रेड फिल्मों के बादशाह कहे जाने वाले निर्देशक कांति शाह के साथ एक फिल्म में काम कर रहे थे। बता दें कि ये एक एडल्ट फिल्म थी और डायरेक्टर ने धोखे से धर्मेंद्र को इस फिल्म के लिए साइन किया था।