मुंबई. बॉबी देओल हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। 50 साल के बॉबी ने काला चश्मा और ब्लैक एंड व्हाइट लाइन वाली टी-शर्ट पहन रखी थी। उनकी दाढ़ी बढ़ी हुई और बाल बिखरे थे। बॉबी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में बॉबी को देख एक यूजर ने कमेंट किया- 'दुनिया हसीनों का मेला, मेले में ये दिल अकेला'। एक ने लिखा- 'बॉबी के भी फैन, उठाले बाबा उठाले'। हाल ही में रिलीज हुई बॉबी की फिल्म हाउसफुल 4 को क्रिटिक्स से ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला लेकिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की। फिल्म ने 15 दिन में करीब 189 करोड़ रुपए की कमाई की है। आपको बता दें कि बॉबी ने अपने 24 साल के फिल्मी करियर में मात्र 3 हिट फिल्में दी हैं। बावजूद इसके बॉबी आज करीब 200 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। मुंबई में बॉबी के दो चाइनीज रेस्त्रां हैं। एक का नाम Someplace Else है, जो साल 2006 से चल रहा है। इसके अलावा दूसरे रेस्त्रां का नाम 'सुहाना' है। कुछ समय तक बॉबी ने डीजे का काम भी किया था। हालांकि ये काम ज्यादा समय तक नहीं चल पाया। बॉबी का मुंबई के जुहू में एक लग्जरी घर है, जिसकी कीमत 8 करोड़ रुपए है। इसके अलावा पंजाब में उनका एक फार्महाउस भी है। बता दें कि करीब 4 साल बेकार बैठने के बाद बॉबी को फिल्मों के ऑफर मिले थे।