हवाई जहाज की सीढ़ियों पर बैठे धर्मेन्द्र को याद आया बचपन, बोले कभी हम छतों से इन्हें देखा करते थे

धर्मेंद्र के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं। लोग धर्मेन्द्र को उनकी मंगलमय यात्रा के लिए भी शुभकामनाएं दे रहे हैं। बता दें कि धर्मेन्द्र का बचपन पंजाब में लुधियाना के पास स्थित साहेनवाल में बीता है।

Share this Video

मुंबई। बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र वैसे तो एक्टिंग से काफी दूर हैं, लेकिन वो अक्सर सोशल मीडिया पर अपने वीडियो शेयर करते रहते हैं। हाल ही में धर्मेन्द्र ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो हवाई जहाज की सीढ़यों पर बैठे नजर आ रहे हैं। यहां बैठे-बैठे धर्मेन्द्र अपने बचपन को याद करते हुए कहते हैं- "कभी इसको हम छतों पर चढ़कर देखा करते थे, वो गया, वो गया। आजकल तो बैलगाड़ी की तरह आसमान में भी इतने हवाई जहाज उड़ते हैं। इन पायलटों को देखकर बहुत खुश हूं।" बता दें कि धर्मेंद्र ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, "सभी की शुभकामनाओं के साथ इस छोटी-सी उम्र में उड़ते रहें। मेरे लिए काम ही पूजा है। आपके प्यारी प्रतिक्रिया के लिए आप लोगों को ढेर सारा प्यार।" धर्मेंद्र के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं। लोग धर्मेन्द्र को उनकी मंगलमय यात्रा के लिए भी शुभकामनाएं दे रहे हैं। बता दें कि धर्मेन्द्र का बचपन पंजाब में लुधियाना के पास स्थित साहेनवाल में बीता है। 

Related Video