
चार्टर प्लेन, हाथी और पोर्श… कौन है सतुआ बाबा?
माघ मेले में इस बार सबसे ज्यादा सुर्खियाँ बटोर रहा है सतुआ बाबा का भव्य पंडाल।चार्टर प्लेन में सफर, पोर्श और डिफेंडर कारों का काफिला, हाथी-ऊंट की सवारी और बेबाक राजनीतिक बयान उन्हें अलग पहचान दे रहे हैं।सतुआ बाबा केवल धर्म और साधना तक सीमित नहीं हैं। उनके पंडाल में राजनीति, अंतरराष्ट्रीय मुद्दे और समाजिक संदेश भी चर्चा का हिस्सा हैं। सोशल मीडिया पर उनका रोटी बनाने वाले वीडियो और भव्य जीवनशैली भी खूब वायरल हो रही है।