सार
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में पायल कपाड़िया की फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट' सहित तीन फिल्मों ने बड़ा अवॉर्ड अपने नाम किया है। पीएम नरेन्द्र मोदी ने पायल की उपलब्धि के लिए उनकी सराहना की है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. 77वें कान्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भारतीय फिल्ममेकर पायल कपाड़िया ने इतिहास रचा है। उनकी फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' को कान्स फिल्म फेस्टिवल का प्रतिष्ठित ले ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड दिया गया है। तीस साल के इतिहास में यह पहला मौक़ा है, जब किसी भारतीय को यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड दिया गया है। खास बात यह है कि पहली बार किसी भारतीय फिल्ममेकर ने फेस्टिवल के इस मुख्य कम्पटीशन में हिस्सा लिया था। पायल कपाड़िया के अवॉर्ड जीतने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें मुबारकबाद दी है।
पीएम मोदी ने पायल कपाड़िया पर जताया गर्व
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है, "भारत को 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' के लिए ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड जीतने की ऐतिहासिक उपलब्धि पर पायल कपाड़िया पर गर्व है। वे FTII की पूर्व छात्रा हैं। उनकी उल्लेखनीय प्रतिभा ग्लोबल स्टेज पर चमकती रहती है और भारत की समृद्ध रचनात्मकता की झलक दिखाती है। यह प्रतिष्ठित सम्मान सिर्फ उनके असाधारण कौशल का ही सम्मान नहीं है, बल्कि भारतीय फिल्ममेकर्स की नई पीढ़ी को भी इंस्पायर करता है।"
कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारत की तीन फिल्मों ने मचाया धमाल
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में भारत की तीन फिल्मों में धमाल मचाया है। इन्हें तीन कॉम्पिटेटिव सेक्शंस में यह अवॉर्ड मिले हैं। पायल कपाड़िया की फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' को ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड मिला। यह मलयालम फिल्म है, जिसमें कनी कुसृति, दिव्या प्रभा और छाया कदम ने मुख्य भूमिका निभाई है। दूसरी फिल्म चिदानंद एस नायक की 'सनफ्लावर्स वेयर द फर्स्ट वन्स टू नो' को कान्स फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट शॉर्ट फिल्म चुना गया। चिदानंद एस नायक FTII स्टूडेंट हैं। यह फिल्म एक कन्नड़ लोककथा पर आधारित है, जिसके अंतर्गत एक बुजुर्ग महिला मुर्गा चोरी कर लेती है और इसकी वजह से सूर्य उदय नहीं होता। तीसरी फिल्म 'द शेमलेस' है, जिसका निर्देशन बुल्गारियन डायरेक्टर कॉन्स्टेंटिन बोजानोव ने किया है। इस फिल्म के लिए अन सर्टेन रेगार्ड सेक्शन के तहत एक्ट्रेस अनुसुइया सेनगुप्ता को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है।
और पढ़ें….
फ़िल्में फ्लॉप करा रही फराह खान की 'काली जुबान', खुद बताया क्यों दे देती हैं श्राप?
शादी से पहले हुई प्रेग्नेंट, फिर 3 साल में 2 वेडिंग, अब तलाक की चर्चा!