- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- मां को अंतिम विदाई देते खूब रोई राखी सावंत, पति ने यूं संभाला, रश्मि देसाई सहित ये सेलेब्स पहुंचे, PHOTOS
मां को अंतिम विदाई देते खूब रोई राखी सावंत, पति ने यूं संभाला, रश्मि देसाई सहित ये सेलेब्स पहुंचे, PHOTOS
एंटरटेनमेंट डेस्क. राखी सावंत की मां जया भेड़ा का शनिवार रात टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल में निधन हो गया था। उनकी मां के पार्थिव शरीर को कूपर अस्पताल ले जाया गया था। रविवार को जया की बॉडी राखी के भाई के घर लाई गई, यहां से उनकी अंतिम यात्रा शुरू हुई।

बता दें कि कूपर अस्पताल से जया भेड़ा का पार्थिव शरीर राखी सावंत के भाई राकेश भेड़ा के घर लाया गया। यहीं से उनकी अंतिम यात्रा शुरू हुई।
रश्मि देसाई राखी सावंत की मां के अंतिम दर्शन करने पहुंची। इस मौके पर दोनों एक-दूसरे के गले लगकर रोई।
राखी सावंत पति का हाथ थामे कूपर अस्पताल मां के अंतिम दर्शन करने पहुंची थी। इस मौके पर उनकी दोस्त संगीता कर्पूरे भी उनके साथ थी।
राखी सावंत की मां जया भेड़ा की बॉडी एम्बुलेंस से घर ले जाई गई। रिपोर्ट्स की मानें तो उनका अंतिम संस्कार ओशिवारा शमशाम घाट पर किया जाएगा।
जया भेड़ा की अंतिम यात्रा उनके बेटे राकेश भेड़ा के घर से शुरू होगी। इस मौके पर करीबी उनके घर पहुंच रहे हैं।
बता दें कि राखी सावंत की मां लंबे समय से कैंसर के जूझ रही थी। 2021 में उनका ऑपरेशन भी हुआ था। हाल ही में उन्हें ब्रेन ट्यूमर होने का भी पता चला था।
ये भी पढ़ें..
PHOTOS: मां अब नहीं रही.. कहते ही फूट-फूटकर रोई राखी सावंत, ढूंढती रही पति आदिल दुर्रानी को
8 PHOTOS: एकता कपूर के बेटे की बर्थडे पार्टी में नैनी संग पहुंचे तैमूर-जेह, खूब रोई शिल्पा की बेटी
BOX OFFICE पर पठान का धमाका, SRK ने इस मामले में FLOP अक्षय-आमिर को चटाई धूल, इनको भी दी मात
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।