- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- Sonnalli Seygall Wedding: सहेली की शादी में बनठर पहुंची सुमोना चक्रवर्ती, साउथ की इस हसीना ने बिखेरा जलवा, PHOTOS
Sonnalli Seygall Wedding: सहेली की शादी में बनठर पहुंची सुमोना चक्रवर्ती, साउथ की इस हसीना ने बिखेरा जलवा, PHOTOS
- FB
- TW
- Linkdin
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली सहगल शादी के बंधन में बंध गई है। उन्होंने बुधवार को ब्वॉयफ्रेंड आशीष सजनानी से शादी की। उनकी शादी बॉलीवुड के साथ टीवी की दुनिया से जुड़े स्टार्स भी पहुंचे।
साउथ के साथ बॉलीवुड फिल्मों में नजर आने वाली राय लक्ष्मी सहेली सोनाली सहगल की शादी में बनठर पहुंची। उन्होंने ऑफ व्हाइट कलर का लहंगा कैरी कर रखा था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत दिख रही थीं।
टीवी एक्ट्रेस शमा सिकंदर भी सोनाली सहगल की शादी में पहुंची। उन्होंने इस मौके पर सफेद रंग का लहंगा कैरी कर रखी थी। साथ ही उन्होंने मैचिंग ज्वैलरी भी पहन रखी थी।
सोनाली सहगल की शादी में पहुंचे दोस्तों ने एक साथ एक ही फ्रेम में फोटोज क्लिक करवाई। इसमें शमा सिकंदर, राय लक्ष्मी सहित अन्य नजर आए।
टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना भी सोनाली सहगल की शादी में शामिल हुईं। इस मौके पर उन्होंने गोल्डन कलर का लहंगा और ज्वैलरी कैरी कर रखी थी। उन्होंने फोटोग्राफर्स को पोज भी दिए।
फिल्म प्यार का पंचनामा के को-स्टार कार्तिक आर्यन भी सोनाली सहगल की शादी में शामिल हुए। इस मौके पर कार्तिक ने सफेद पजामा कुर्ता पहन रखा था।
सोनाली सहगल की शादी में प्रोड्यूसर बंटी वालिया भी पत्नी के साथ शामिल हुए। कपल ने साथ में कैमरामैन को पोज दिए।
मंदिरा बेदी भी सोनाली सहगल की शादी में स्पॉट हुईं। मंदिरा ने इस दौरान हल्के गोल्डन कलर का लहंगा पहन रखा था, जिसमें वह काफी खूबसूरत दिख रही थीं।
फिल्म आदिपुरुष में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सनी सिंह भी सोनाली सहगल की शादी में नजर आए। वहीं, टीवी एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती भी स्पॉट हुईं।
ये भी पढ़ें...
कोई 57 तो कोई 43 का, मिलिए इंडियन सिनेमा के 10 मोस्ट एलिजिबल बैचलर्स से
रामायण बेस्ड प्रभास की Adipurush क्यों होगी HIT, 8 POINTS में समझे
पिता की वजह से कुंवारी है 48 साल की एकता कपूर, बिन ब्याही ऐसे बनी मां