- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- कौन है ये महिला, जो IPL मैच में खुद पर कैमरे का फोकस भड़क गई, सरेआम दे डाली झिड़की
कौन है ये महिला, जो IPL मैच में खुद पर कैमरे का फोकस भड़क गई, सरेआम दे डाली झिड़की
- FB
- TW
- Linkdin
30 साल की काव्या मारन उन्हें शूट करने वाले कैमरापर्सन पर नाराजगी जता रही हैं और उसे लेंस उन पर फिक्स करके रखने के लिए मना कर रही हैं।
वीडियो में देखें तो पाते हैं कि काव्या पहले तो कैमरा पर्सन को नजरअंदाज करती रहीं, लेकिन जब उन पर से फोकस नहीं हटाया गया तो वे इरिटेट होते हुए कह रही हैं, “हट यार।”
घटना रविवार की है। हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच मैच चल रहा था। इस मैच में हैदराबाद ने पंजाब को पटखनी दी।
काव्या के गुस्से भरे रिएक्शन का वीडियो देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स उनके मजे ले रहे हैं।काव्या का वीडियो देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "अच्छी खासी औरत को एंगर दिलाना कोई SRH से सीखे।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "चैन से मैच देखने नहीं देते बेचारी को।"
एक यूजर ने लिखा है, "हट भी बोलती है तो ऐसा लगता है कि ऑर्केस्ट्रा बज गया।" एक यूजर का कमेंट है, "भाई गुस्सा देख रहे हो।" एक यूजर ने लिखा है, "इसे किस बात का घमंड है भाई, कभी टीम की हार को भी एन्जॉय कर लिया करो।" (वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें)
काव्या मारन साउथ इंडिया बेस्ड सन नेटवर्क के मालिक कलानीति मारन की बेटी हैं। उनकी मां का नाम कावेरी मारन है, जो कि सन नेटवर्क की मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। कावेरी मारन की गिनती देश की हाईएस्ट पेड बिजनेसवीमेन में होती है। काव्या के दादा मुरासोली मारन जाने-माने राजनेता थे। वे 36 साल तक सांसद और तीन बार केंद्र सरकार में मंत्री रहे थे।
रिपोर्ट्स की मानें तो काव्या मारन का जन्म 6 अगस्त 1992 को चेन्नई में हुआ था। एमबीए कर चुकीं काव्या फिलहाल आईपीएल टीम की CEO हैं।
और पढ़ें…
'भाड़ में जाए रणबीर कपूर, उसकी क्या औकात है', जानिए उर्फी जावेद ने आखिर ऐसा क्यों कहा?
प्रेग्नेंसी कॉम्प्लिकेशन से जूझीं 9 एक्ट्रेस, कुछ ने बच्चा ही खो दिया