सार
Makers Spent 2 Crore On Welcome To The Jungle Teaser. हाल ही में अक्षय कुमार और रवीना टंडन की फिल्म वेलकम टू द जंगल का टीजर रिलीज किया था। अब खबर आ रही है कि फिल्म के टीजर पर मेकर्स ने 2 करोड़ रुपए खर्च किए थे। जिसे सुनने के बाद हर कोई हैरान है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. पिछले हफ्ते अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के बर्थडे को उनकी नई फिल्म वेलकम टू द जंगल (Welcome To The Jungle) की घोषणा की गई थी। फिल्म मेकर्स ने 9 सितंबर को वेलकम फिल्म सीरीज की तीसरी किस्त की टीजर रिलीज किया था। मिड-डे के मुताबिक निर्माता फिरोज नाडियाडवाला (Firoz Nadiadwala) ने इस तीन मिनट और बीस सेकंड के अनाउंसमेंट वीडियो पर 2 करोड़ रुपए खर्च किए। 25 स्टार्स इस टीजर को शूट करने के लिए एकजुट हुए, जिसकी परिकल्पना निर्देशक अहमद खान (Ahmed Khan) ने की थी। एक सूत्र ने न्यूज पोर्टल को बताया कि इस टीजर को पूरा करने में टीम को 30 दिन लगे। हालांकि, टीजर में नाना पाटेकर और अनिल कपूर को ना देखकर फैन्स ने मेकर्स को जमकर खटीखोटी सुनाई। वहीं, वेकलम की पिछली सीरीज के डायरेक्टर अनीस बज्मी ने कहा कि इन दो स्टार्स के बिना फिल्म की कल्पना भी नहीं की जा सकती। बता दें कि फिल्म दिसंबर 2024 में रिलीज होगी।
25 स्टार्स है अक्षय कुमार की Welcome To The Jungle में
अहमद खान द्वारा निर्देशित इस फिल्म के टीजर में संजय दत्त, सुनील शेट्टी, अरशद वारसी, परेश रावल, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, तुषार कपूर जैसे कलाकार नजर आए। वहीं, श्रेयस तलपड़े, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, दलेर मेहंदी, मीका सिंह, राहुल देव, मुकेश तिवारी, शारिब हाशमी, इनामुलहक, जाकिर हुसैन, यशपाल शर्मा साथ में रवीना टंडन, लारा दत्ता, जैकलीन फर्नांडीज, दिशा पटानी और वृहि कोडवारा भी दिखीं।
वेलकम सीरीज में नहीं है नाना पाटेकर
वेलकम सीरीज का अहम हिस्सा रहे नाना पाटेकर तीसरे भाग का हिस्सा नहीं हैं। उसी पर रिएक्शन देते हुए उन्होंने कहा- "मैं इसका हिस्सा नहीं हूं, शायद वे सोचते हैं कि हम बहुत पुराने हो गए हैं।" द वैक्सीन वॉर के साथ वापसी के बारे में बोलते हुए, नाना पाटेकर ने कहा, "इंडस्ट्री मेरे लिए कभी बंद नहीं हुई। इंडस्ट्री ने कभी भी आपके लिए अपने दरवाजे बंद नहीं किए। अगर आप अच्छा काम करना चाहते हैं, तो वे आपके पास आएंगे और आपसे पूछेंगे। हर किसी को काम मिलता है यहां। यह आप पर निर्भर करता है कि आप करना चाहते हैं या नहीं। मैं हमेशा ये सोचकर काम करता हूं कि ये आपका पहला और आखिरी मौका है। और बार उतनी ही जान डालकर काम करना चाहिए।"
ये भी पढ़ें...
SRK ने तोड़ा अक्षय कुमार का 1 BOX OFFICE रिकॉर्ड, 900 Cr कमा अब TOP पर
अक्षय कुमार की Welcome 3 में 25 Stars, 250 करोड़ी मूवी में फंसा 1 पेंच
कौन है बॉलीवुड का वो खूंखार विलेन, जिसके नाम है सबसे गंदा रिकॉर्ड
बड़े बेटे का नाम तैमूर क्यों रखा, सालों बाद करीना कपूर ने किया खुलासा