सार
Good Bad Ugly Box Office Day 4: साउथ एक्टर अजित कुमार की फिल्म गुड बैड अग्ली बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है। फिल्म ने 4 दिन के अंदर सनी देओल की जाट से दोगुनी कमाई की है।
Ajith Kumar Good Bad Ugly Day 4 Collection:10 अप्रैल को सनी देओल की जाट और साउथ एक्टर अजित कुमार की फिल्म गुड बैड अग्ली (Good Bad Ugly एकसाथ रिलीज हुई। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर जाट से ज्यादा गुड बैड अग्ली का गदर देखने को मिल रहा है। दोनों की फिल्मों का 4 दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। जाट के मुकाबले गुड बैड अग्ली ने तगड़ा हाथ मारा है। जाट ने जहां चौथे दिन 14 करोड़ कमाए वहीं, गुड बैड अग्ली ने 20.50 करोड़ का बिजनेस किया। sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो अजित कुमार की फिल्म ने 4 दिन में 84.50 करोड़ का कारोबार कर लिया है। वहीं, वर्ल्डवाइज बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 112 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
Good Bad Ugly का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
साउथ सुपरस्टार अजित कुमार की फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा कर रखा है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 29.25 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं, दूसरे दिन फिल्म ने 15 करोड़ कमाए थे। तीसरे दिन शनिवार को फिल्म का कलेक्शन 19.75 करोड़ रहा। चौथे दिन रविवार को फिल्म ने 20.50 करोड़ की कमाई की।
गुड बैड अग्ली की कहानी और स्टार कास्ट
बता दें कि अजित कुमार की फिल्म गुड बैड अग्ली एक मसाला एक्शन-कॉमेडी मूवी है, जिसमें अजित कुमार एक रिटायर्ड गैंगस्टर का रोल प्ले कर रहे हैं। फिल्म में उनकी शानदार एक्टिंग और धांसू एक्शन ने फैन्स को दीवाना बना दिया है। अधिक रविचंद्रन के निर्देशन बनीं इस फिल्म में तृषा कृष्णन, अर्जुन दास, योगी बाबू, और जैकी श्रॉफ भी हैं।
गुड बैड अग्ली की हुई तगड़ी ओटीटी डील
रिपोर्ट्स की मानें तो अजित कुमार की फिल्म गुड बैड अग्ली की रिलीज के साथ ओटीटी डील भी फाइनल हो गई है। बता दें कि फिल्म के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं। नेटफ्लिक्स ने फिल्म को 95 करोड़ में खरीदें हैं। हालांकि, फिल्म ओटीटी पर कब रिलीज होगी, ये जानकारी अभी रिवील नहीं हुई है।