- Home
- Entertainment
- South Cinema
- क्यों चुनी Allu Arjun के भाई ने शादी के लिए ये खास तारीख, किससे है कनेक्शन?
क्यों चुनी Allu Arjun के भाई ने शादी के लिए ये खास तारीख, किससे है कनेक्शन?
सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के भाई अल्लू शिरीष अपनी शादी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। बता दें कि हाल ही में उनकी सगाई नयनिका रेड्डी से हुई थी। इसके बाद से फैन्स उनकी शादी की तारीख जानने के लिए उत्सुक है। अब खबर आ रही है कि वेडिंग डेट फाइनल हो गई है।

अल्लू अर्जुन के भाई की शादी
सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के 38 साल के भाई अल्लू शिरीष की शादी इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। सगाई के बाद अब उनकी वेडिंग डेट रिवील हो गई है। बताया जा रहा है कि अल्लू शिरीष ने अपनी शादी के लिए बहुत ही खास डेट चुनी है और इसका फैमिली भी बहुत खास कनेक्शन है।
किस दिन होगी अल्लू अर्जुन के भाई की शादी
तेलुगु एक्टर अल्लू शिरीष ने इसी साल अक्टूबर में नयनिका रेड्डी से सगाई की थी। अब सोमवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तारीख की घोषणा की और बताया कि उनकी शादी उसी तारीख को होगी जिस दिन उनके भाई अल्लू अर्जुन की शादी हुई थी यानी वे 6 मार्च, 2026 को शादी करेंगे।
ये भी पढ़ें... Allu Arjun की AA22XA6 ने रिलीज से पहले कमाए 600 करोड़! इस OTT प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
ऐसे बताई अल्लू शिरीष ने शादी की तारीख
अल्लू शिरीष ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें वो अपने भतीजे और भतीजियों के साथ इंस्टाग्राम पर चल रहे एक नए ट्रेंड को फॉलो करते हुए दिख रहे हैं और शादी की तारीख की घोषणा कर रहे हैं। शिरीष ने कहा- जब कुंडली और चार्ट के अनुसार हमारी शादी की तारीखें तय की जा रही थीं तो दो डेट दी गईं। हमने उस तारीख को चुनने के बारे में सोचा जो हमारे वेडिंग वेन्यू की उपलब्धता के अनुकूल हो और संयोग से वो तारीख 6 मार्च ही निकली।
अल्लू शिरीष का करियर
अल्लू शिरीष ने तेलुगु-तमिल फिल्म गौरवम (2013) से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था, इसमें उनके साथ यामी गौतम थीं। इस फिल्म का निर्माण प्रकाश राज ने किया था और निर्देशन राधा मोहन ने किया था। हालांकि, फिल्म फ्लॉप रही। फिर वे मारुति द्वारा निर्देशित रोमांटिक कॉमेडी फिल्म कोठा जनता (2014) में नजर आए। ये सुपरहिट साबित हुई।
अल्लू शिरीष की फिल्में
अल्लू शिरीष ने परशुराम द्वारा निर्देशित श्रीरस्तु शुभमस्तु (2016) में काम किया। उन्होंने 1971: बियॉन्ड बॉर्डर्स (2017), ओक्का क्षनम (2017), एबीसीडी-अमेरिकन बॉर्न कन्फ्यूज्ड (2019), उर्वसिवो रक्षसिवो (2022), बडी (2024) जैसी फिल्मों में काम किया है। हालांकि, वे अपने भाई अल्लू अर्जुन की तरह सफलता हासिल नहीं कर पाए। वे कुछ म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुके है। इसके अलावा उन्होंने टीवी शोज भी होस्ट किए हैं।
ये भी पढ़ें... राम चरण-जाह्नवी कपूर की फिल्म peddi में एक और दिग्गज की एंट्री, बिहाइंड-द-सीन्स तस्वीर वायरल
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।