सार

एक्ट्रेस श्रुति हरिहरन ने आरोप लगाया था कि फिल्म 'विस्मय' के सेट पर अर्जुन सरजा ने उनके साथ बदसलूकी की थी। हालांकि, अर्जुन ने आरोपों से इनकार किया था और उन्होंने उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा भी दर्ज कराया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कन्नड़ एक्ट्रेस श्रुति हरिहरन (Sruthi Hariharan) ने अक्टूबर 2018 में अपने को-एक्टर रहे अर्जुन सरजा(Arjun Sarja) पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था। अब इस मामले में कर्नाटक के एक कोर्ट ने एक्ट्रेस से सबूत मांगे हैं। दरअसल, श्रुति ने सोशल मीडिया पर 4 पेज का लेटर पोस्ट किया था और आरोप लगाया था कि जब वे फिल्म 'विस्मय' की शूटिंग कर रही थीं, तब उन्हें अपने को-एक्टर अर्जुन सरजा द्वारा यौन दुराचार और अभद्र व्यवहार का सामना करना पड़ा था। उन्होंने सरजा के खिलाफ पुलिस शिकायत भी दर्ज कराई थी।

कोर्ट ने श्रुति हरिहरन से मांगे सबूत

मामले में बैंगलुरु के कब्बन पार्क पुलिस थाने ने सबूतों के अभाव का हवाला देते हुए एक क्लोजर रिपोर्ट दी। श्रुति ने कर्नाटक पुलिस की इस रिपोर्ट को कोर्ट में चुनौती दी। शुक्रवार को इसी मामले में कोर्ट में सुनवाई हुई। चूंकि श्रुति क्लोजर रिपोर्ट पर आपत्ति जता रही हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए बेंगलुरु में 8वें एडिशनल मेट्रो मजिस्ट्रेट ने उनसे उनके द्वारा लगाए आरोपों को लेकर सबूत मांगे हैं।

श्रुति हरिहरन ने पोस्ट में क्या लिखा था?

श्रुति हरिहरन ने सोशल मीडिया पर जो लेटर पोस्ट किया था, उसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि एक सीन के रिहर्सल की आड़ में अर्जुन सरजा ने उन्हें जबरदस्ती गले लगाया था और उनकी पीठ पर ऊपर नीचे हाथ फेरा था। उन्होंने लिखा था, "उनका इरादा पेशेवर नहीं था, बल्कि कुछ और ही था। उन्होंने जो किया, उससे मुझे नफरत हो रही थी और गुस्सा भी आ रहा था, क्योंकि मुझे नहीं पता था कि मुझे क्या कहना चाहिए।"

50 लोगों के बीच हुई श्रुति हरिहरन से छेड़खानी

श्रुति ने यह दावा भी किया था कि उनके साथ यह घटनाक्रम 50 लोगों के बीच में हुआ था। उन्होंने लिखा था, "सरजा को यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि कैसे वे दो एक्टर्स के बीच की महीन सी रेखा को पार ना करें। और किसी दूसरे एक्टर को असहज महसूस कराने के लिए अपनी ताकत का इस्तेमाल ना करें।" 

अर्जुन सरजा ने किया था मानहानि का केस

मामले में जब श्रुति ने पुलिस शिकायत दर्ज कराई तो सरजा का रिएक्शन भी सामने आया था। उन्होंने उन पर लगे आरोपों को निराधार बताया था और 2018 में ही एक्ट्रेस के खिलाफ 5 करोड़ रुपए के मानहानि का केस दर्ज कराया था।

और पढ़ें…

टाइगर श्रॉफ की मां आयशा ने दर्ज कराया ठगी का केस, जानिए कैसे लगी उन्हें लाखों रुपए की चपत

2001 की सबसे कमाऊ फिल्म थी 'ग़दर', आमिर-SRK-सलमान को दी थी पटखनी

BOX OFFICE पर अब तक का सबसे बड़ा क्लैश, एक ही तारीख पर रिलीज होंगी ये तीन बड़ी फ़िल्में

बिजनेस भी करते हैं साउथ के ये 8 स्टार, एक है एयरलाइंस का मालिक