पवन कल्याण की फिल्म ओजी गुरुवार को रिलीज हुई। फिल्म का पहला शो देखने को बाद लोग सोशल मीडिया पर अपना रिव्यू शेयर कर रहे हैं। ज्यादातर ने फिल्म को जबरदस्त और धमाकेदार बताया है। बता दें कि डायरेक्टर सुजीत की ये मूवी हाई ऑक्टेन एक्शन सीन्स से भरी है।

गुरुवार 25 सितंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण की फिल्म ओजी का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। ओजी देखने के लिए जनता की भीड़ उमड़ रही है। ज्यादातर ने पहला शो देखने के लिए सोशल मीडिया पर अपने रिव्यू भी शेयर किए है। वहीं, फिल्म ट्रेड एनालिस्ट सुमीत काडेल ने रिव्यू शेयर कर लिखा- #TheyCallHimOG के साथ #PawanKalyan की धमाकेदार वापसी हुई है। ओजस गम्भीरा के रूप में पीके ने शानदार परफॉर्म किया है, जिसका फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हर सीन फैन्स को दीवाना बना रहे हैं। ये एकदम लाजवाब है क्योंकि हर फ्रेम में पावर की झलक मिलती है।

फिल्म ओजी देखकर क्या बोले लोग

पवन कल्याण-इमरान हाशमी की ओजी एक एक्शन-थ्रिलर मूवी है। दर्शकों को फिल्म पसंद आई और वो भी खासकर पवन के एक्शन सीन्स, स्टाइल और लुक। स्क्रीन पर उनकी जबरदस्त प्रेजेंस देखकर फैन्स क्रेजी हो रहे हैं। मारवाड़ी पैंथर बाबा नाम के यूजर ने लिखा- पवन कल्याण की दहाड़। पहला भाग स्टाइलिश, इंटरवल ट्विस्ट धमाकेदार, दूसरा भाग एलिवेशन बीस्ट मोड। सुजीत विजन, इमरान हाशमी घातक, थमन बीजीएम म्यूजिक मास। ये फेस्टिवल टाइम है। #ब्लॉकबस्टरOG. मनोज नाम के यूजर ने लिखा- सुपर ब्लॉकबस्टर फिल्म। दर्शकों की उम्मीदों से कई ऊपर। पवन कल्याण शानदार हैं, #सुजीत ने उनका सबसे अच्छा उपयोग किया। शानदार बैकग्राउंड, सभी इस फिल्म का आनंद लें। कृष्ण चंदका नाम के यूजर ने लिखा- #TheycallhimdOG #OG #ब्लॉकबस्टर फिल्म। @PawanKalyan युवा पीढ़ी को भी पसंद आएगी..जैसे हम 1996 से उन्हें पसंद करते आए हैं। लंबे समय बाद #pawankalyan की एक शानदार हिट। कोई भी रिकॉर्ड नहीं तोड़ सकता। पवन का ऐसा अवतार पहले कभी नहीं देखा।

ये भी पढ़ें... OG के लिए पवन कल्याण ने वसूली इतनी फीस, जानें बाकी 7 स्टारकास्ट की जेब में आया कितना माल

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

पवन कल्याण की फिल्म ओजी पर आए रिएक्शन

सीमन नाम के यूजर ने लिखा- पवन कल्याण की प्रभावशाली उपस्थिति फिल्म को ऊंचाइयों पर पहुंचती है। पहला भाग हाई एक्शन से भरा है। शानदार संगीत और स्टाइलिश सीन्स ने दिल जीत लियाा। ये फिल्म नहीं बल्कि उत्सव है। एबी जॉर्ज नाम के यूजर ने लिखा- सुजीत और थमन की ओर से पीके के फैन्स के लिए एक फैन सर्विस, जिसका पहला और दूसरा भाग ठीक-ठाक रहा। इंटरवल ब्लॉक, पुलिस स्टेशन वाला सीन और कुछ बेहतरीन पल तो कमाल के हैं, लेकिन बाकी ज्यादातर हिस्सा फीका लगता है। एक्शन कोरियोग्राफी और बेहतर हो सकती थी। प्रियंका के हिस्से में फ्लैशबैक काफी निराशाजनक रहे। भीष्मा नाम के यूजर ने लिखा- #TheyCallHimOG शानदार, पावर स्टार उन्माद है। #सुजीत ने एक साधारण गैंगस्टर ड्रामा को बेहतरीन तरीके से पेश किया। #पवनकल्याण की स्क्रीन प्रेजेंस तो जादू है, जो पहले कभी इतनी प्रभावशाली नहीं दिखी। कुल मिलाकर OG एक फिल्म नहीं है, यह PK का रूप है।

Scroll to load tweet…

ये भी पढ़ें... OG Movie Review: एक्शन-थ्रिलर के साथ ढेर मसाला, छाए पवन कल्याण-इमरान हाशमी ने जीता दिल

फिल्म ओजी के बारे में

डायरेक्टर सुजीत की फिल्म ओजी सालों बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुई। मूवी में पवन कल्याण के साथ प्रियंका मोहन, इमरान हाशमी, प्रकाश राज, अर्जुन दास, श्रिया रेड्डी लीड रोल में हैं। फिल्म को 250 करोड़ के बजट में बनाया गया है। ट्रेड एनालिस्ट की मानें तो मूवी पहले दिन 70-75 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है।