सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. तेलुगु सुपरस्टार राम चरण तीन साल बाद बतौर लीड एक्टर बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। उनकी नई फिल्म 'गेम चेंजर' 10 जनवरी को रिलीज हो रही है और इसे लेकर उनके फैन्स बेहद एक्साइटेड हैं। वे अपने चहेते सुपरस्टार की वापसी का जश्न अपने-अपने हिसाब से मना रहे हैं। एक फैन ने तो 7000 फ्री टिकट बांटने का ऐलान कर सबको चौंका दिया है। अपने इस कारनामें की वजह से राम चरण का यह फैन काफी सुर्खियां बटोर रहा है।
किसने किया 'गेम चेंजर' के फ्री टिकट बांटने का ऐलान?
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, पटना हाईकोर्ट के वकील श्वेत रंजन राम चरण के इतने बड़े फैन हैं कि उन्होंने सुपरस्टार की फिल्म 'गेम चेंजर' की 7000 फ्री टिकट बांटने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने ये टिकट बिहार, झारखंड और ओडिशा के दर्शकों के बीच बांटने का ऐलान किया है। राम चरण के प्रति श्वेत रंजन की इस दीवानगी की खूब चर्चा हो रही है। यह ना केवल राम चरण के प्रति श्वेत रंजन के प्यार को दिखाता है, बल्कि यह भी बताता है कि हिंदी बेल्ट में सुपरस्टार का फैन बेस कितना मजबूत है।
यह भी पढ़ें : वो महाघटिया रीमेक, जिसके बाद एक्टर ने नहीं की कोई बॉलीवुड फिल्म!
पहले दिन कितनी कमाई कर सकती है 'गेम चेंजर'?
राम चरण की फिल्म 'गेम चेंजर' की एडवांस बुकिंग जारी है। रिपोर्ट्स की मानें तो गुरुवार यानी 9 दिसंबर की शाम तक इस फिल्म के 6 लाख टिकट बिक चुके थे। इनमें से 4.8 लाख टिकट फिल्म के तेलुगु 2D वर्जन के हैं। जबकि तमिल में इसके 33192 और हिंदी में 70585 टिकट बिके हैं। कुल मिलाकर इस फिल्म के 5.9 लाख टिकट बिक चुके हैं। ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म पहले दिन 30 करोड़ रुपए कमा सकती है।
यह भी पढ़ें : Game Changer के गानों का बजट इतना कि बन जाए Stree 2 जैसी पूरी फिल्म!
'गेम चेंजर' की स्टार कास्ट
'गेम चेंजर' का निर्देशन एस. शंकर ने किया है, जो मूल रूप से तमिल फिल्मों के डायरेक्टर हैं। यह उनकी पहली तेलुगु फिल्म है। इसमें राम चरण के अलावा कियारा आडवाणी, एसजे सूर्या, अंजलि, श्रीकांत और नवीन चंद्र की भी अहम् भूमिका है। राम चरण इससे पहले पिछली बार 2022 में रिलीज हुई फिल्म 'आचार्य' में नज़र आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी। अब देखना यह है कि 'गेम चेंजर' उनके करियर के गेम को कैसे चेंज करती है।