सार
हाल ही में फिल्म 'शाकुंतलम' में नजर आईं सामंथा रुथ प्रभु के मंदिर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस मंदिर का अनावरण हाल ही में एक्ट्रेस के जन्मदिन पर किया गया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) अब सिर्फ साउथ इंडियन सिनेमा की अदाकारा नहीं हैं, बल्कि उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से हिंदी बेल्ट के दर्शकों का दिल भी जीता है। अब उनके फैन ने आंध्रप्रदेश में उनका मंदिर बनवाया है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। हालांकि, मंदिर में विराजित की गई प्रतिमा को देखकर लोग मजे ले रहे हैं। क्योंकि यह कहीं से भी सामंथा की तरह नहीं दिख रही है।
कहां बना सामंथा रुथ प्रभु का यह मंदिर?
सामंथा के इस फैन का नाम तेनाली संदीप बताया जा रहा है। यह फैन आंध्रप्रदेश के बापतला जिले के अलापदु गांव का रहने वाला है। इसने अपने घर के परिसर में एक्ट्रेस का मंदिर बनवाया है, जिसके अंदर सामंथा की प्रतिमा स्थापित की है। शुक्रवार को सामंथा के 36वें जन्मदिन पर इस मंदिर का अनावरण किया है। इतना ही नहीं, केक काटकर यहां सामंथा का जन्मदिन भी मनाया गया है। बर्थडे सेलिब्रेशन और मंदिर के अनावरण की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इनमें देखा जा सकता है कि मंदिर के अंदर लाल साड़ी और हरे ब्लाउज में एक महिला की मूर्ति लगी हुई है और मंदिर के ऊपर एक बोर्ड लगाया गया है, जिसपर लिखा है, 'The Temple Of Samantha' (सामंथा का मंदिर।)।
सामंथा की मूर्ति देख लोगों ने किए ऐसे कमेंट
एक इंटरनेट यूजर ने मूर्ति देखने के बाद लिखा है, "मुझे लगता है कि मूर्ति की प्लास्टिक सर्जरी हो गई है।" एक यूजर का कमेंट है, "मंदिर तो ठीक है, लेकिन इसमें सामंथा की मूर्ति लगाई जानी चाहिए।" एक यूजर ने लिखा है, "मंदिर तो ठीक है, लेकिन सामंथा कहां है?" एक यूजर का कमेंट है, 'प्लास्टिक ब्यूटी।" कई इंटरनेट यूजर्स मंदिर में विराजित प्रतिमा को सामंथा की कम, पॉलिटिशियन शर्मिला वाय एस की ज्यादा बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, "अरे वह तो शर्मिला की बहन की मूर्ति है।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "मुझे लगता है कि यह सामंथा नहीं है। शर्मिला वाय एस जैसी दिख रही है।"
13 असाल से फिल्मों में एक्टिव हैं सामंथा
सामंथा पिछले 13 साल से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। उन्होंने तमिल और तेलुगु की फिल्मों के अलावा हिंदी में 'द फैमिली मैन सीजन 2' जैसी वेब सीरीज में भी काम किया है। उनकी आने वाली वेबसीरीज 'सिटाडेल' है, जिसमें उनके अपोजिट वरुण धवन नजर आएंगे। फिलहाल इस वेब सीरीज की शूटिंग चल रही है। फिल्म की बात करें तो उनकी पिछली फिल्म 'शाकुंतलम' हाल ही में रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं सकी। उनकी अगले तेलुगु फिल्म 'ख़ुशी' विजय देवरकोंडा के साथ है, जो इसी साल रिलीज होनी है।
और पढ़ें..
कौन है 36 साल की यह मॉडल, जो बिना शादी दूसरी बार बनने जा रही मां?
इरफान खान के 10 डायलॉग्स, कुछ हंसाते तो कुछ आखों में ले आते हैं आंसू
प्रियंका चोपड़ा स्कूल के बाथरूम में करती थीं लंच, खुद किए शॉकिंग खुलासे