सार
South Actor Ram Charan Film Game Change. सामने आ रही खबरों की मानें तो साउथ एक्टर राम चरण की गेम चेंजर के निर्देशक शंकर सिर्फ फिल्म के गानों पर 90 करोड़ रुपए खर्च करने वाले हैं। इसके लिए मेकर्स ने तगड़ी प्लानिंग की है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) फिल्म गेम चेंजर (Game Changer) में साथ नजर आने वाले हैं। इस एक्शन पैक्ड धमाकेदार थ्रिलर और सस्पेंस फिल्म से जुड़ी कुछ खास जानकारी सामने आई है, जिससे फैन्स क्रेजी हो गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो डायरेक्टर शंकर (Shankar) अपकमिंग मूवी गेम चेंजर को लेकर इन दिनों खास प्लानिंग कर रहे हैं। रोबोट और 2.0 जैसी जबरदस्त फिल्में देने वाले शंकर को लेकर खबर आ रही है कि वे गेम चेंजर के गानों को बड़ा बनाने के लिए इनपर करोड़ों रुपए खर्च करने का प्लान बना रहे हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म के गानों पर करीब 90 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे, इस रकम में 4-5 लो बजट फिल्में बनाई जा सकती है।
मंहगे गाने बनाने के लिए फेमस है साउथ डायरेक्टर शंकर
आपको बता दें कि साउथ डायरेक्टर शंकर अपनी फिल्मों में महंगे गाने बनाने के लिए जाने जाते हैं। उनकी खासियत है कि वह गानों पर करोड़ों रुपए खर्च करते है। और यहीं वजह है कि वह फिल्म गेम चेंजर के गानों पर 90 करोड़ रुपए खर्च करने वाले है। आपको बता दें कि उन्होंने रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 में एक गाने पर 20 करोड़ रुपए खर्च किए थे। ये गाना इंडियन सिनेमा के इतिहास में सबसे महंगे गानों में से एक है। बता दें शंकर अपनी फिल्मों में हाई क्लास टेक्निक के साथ वर्ल्डक्लास वीएफएक्स का इस्तेमाल करने के लिए फेमस हैं।
RRR में नजर आए थे राम चरण
साउथ एक्टर राम चरण आखिरी बार फिल्म RRR में नजर आए थे। इस फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी। फिल्म ने 1200 करोड़ का कलेक्शन किया था। इतना ही नहीं फिल्म के गाने नाटू-नाटू.. को ऑस्कर तक मिला। RRR के बाद राम चरण किसी भी फिल्म में नजर नहीं आए। अब वे गेम चेंजर की शूटिंग की कर रहे हैं। बता दें कि हाल ही में राम चरण एक बेटी के पिता हैं।
ये भी पढ़ें...
मौत से जंग जीते इन 6 Celeb के बच्चे, 1 की बेटी रही 100 दिन अस्पताल में
कुंवारी नहीं शादीशुदा है इलियाना डिक्रूज, वेडिंग डेट-पति का नाम रिवील
महज इतने दिन की ब्रेस्टफीडिंग से न्यू मॉम सना खान का कम हुआ 15 Kg वेट
दोस्ती-दुश्मनी फिर FRIENDSHIP, बॉलीवुड के 12 जिगरी दोस्तों की कहानी