- Home
- Entertainment
- South Cinema
- Thalapathy Vijay ने 34 साल के करियर में की ये 16 रीमेक, इनमें दो बॉलीवुड की
Thalapathy Vijay ने 34 साल के करियर में की ये 16 रीमेक, इनमें दो बॉलीवुड की
थलापति विजय की आखिरी फिल्म 'जन नायगन' को 2023 में आई हिट फिल्म 'भगवंत केसरी' की रीमेक बताया जा रहा है, जिसमें नंदमुरी बालकृष्ण लीड रोल में थे। वैसे अगर विजय का इतिहास देखें तो बतौर लीड एक्टर 34 साल के करियर में वे इन 16 रीमेक में काम कर चुके हैं।

- कधालुक्कु मरियाधई (kadhalukku mariyadhai)
1997 में रिलीज हुई यह फिल्म मलयालम की रोमांटिक ड्रामा अनियाथिप्रवु (Aniyathipravu) की रीमेक है, जिसमें कुंचाको बोबन लीड रोल में थे।
- निनैथेन वंधई (Ninaithen Vandhai)
1998 में रिलीज हुई यह फिल्म 1996 में आई तेलुगु रोमांटिक म्यूजिकल कॉमेडी फिल्म 'पेल्ली संदादी' (Pelli Sandadi) की रीमेक थी। मूल फिल्म में श्रीकांत का लीड रोल था।
- प्रियमानवले (Priyamanavale)
साल 2000 में यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म रिलीज हुई थी, जो असल में 1996 में आई वेंकटेश स्टारर तेलुगु फिल्म 'पवित्र बंधन' की रीमेक थी।
यह भी पढ़ें : Thalapathy Vijay की आखिरी फिल्म 'जन नायगन' इस मूवी की रीमेक! एक-एक सीन हुआ कॉपी?
- फ्रेंड्स (Friends)
2001 में यह बडी ड्रामा फिल्म रिलीज हुई थी, जो 1999 में इसी नाम से आई मलयालम फिल्म की रीमेक थी। मूल फिल्म में जयराम की मुख्य भूमिका थी।
- बदरी (Badri)
यह स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 2001 में रिलीज हुई थी, जो 1999 में आई पवन कल्याण स्टारर तेलुगु फिल्म थम्मुडु (Thammudu)की रीमेक थी।
- यूथ (Youth)
2002 में यह रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म रिलीज हुई थी। यह असल में 2000 में आई तेलुगु फिल्म चिरुनावुथो (Chirunavvutho) की रीमेक थी, जिसके लीड एक्टर वेणु प्रेमा थे।
- वासीगारा (Vaseegara)
2003 में आई यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म वेंकटेश स्टारर तेलुगु फिल्म Nuvvu Naaku Nachav की रीमेक थी, जो 2001 में रिलीज हुई थी।
- घिल्ली (Ghilli)
यह स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म 2004 में रिलीज हुई थी, जो 2003 में आई महेश बाबू स्टारर तेलुगु फिल्म 'ओक्काडु' की रीमेक थी।
- आथी (Aathi)
2006 में रिलीज हुई यह एक्शन फिल्म असल में 2005 में आई तेलुगु फिल्म अथानोक्कड़े (Athanokkade) की रीमेक थी। मूल फिल्म के लीड हीरो नंदमुरी कल्याण राम थे।
यह भी पढ़ें : Thalapathy Vijay की आखिरी फिल्म 'जन नायगन' का ट्रेलर, ताबड़तोड़ एक्शन के बीच ख़ूंखार दिखे बॉबी देओल
- पोक्किरी (Pokkiri)
2007 में यह एक्शन फिल्म रिलीज हुई थी, जो 2006 में आई तेलुगु महेश बाबू स्टारर तेलुगु फिल्म 'पोकिरी' (Pokiri) की रीमेक थी।
- विल्लू (Villu)
2009 में यह एक्शन थ्रिलर फिल्म रिलीज हुई थी, जो 1998 में आई बॉलीवुड फिल्म 'सोल्जर' की रीमेक थी। मूल फिल्म में बॉबी देओल का लीड रोल था।
- कावालन (Kaavalan)
2011 में रिलीज हुई यह रोमांटिक एक्शन कॉमेडी फिल्म 2010 में आई मलयालम फिल्म 'बॉडी गार्ड' की रीमेक थी, जिसमें दिलीप का लीड रोल था।
- वेलायुधम (Velayudham)
2011 में यह एक्शन थ्रिलर फिल्म रिलीज हुई थी, जो असल में 2000 में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म 'आज़ाद' से प्रेरित थी। तेलुगु फिल्म के लीड हीरो नागार्जुन अक्किनेनी थे।
- ननबन (Nanban)
यह कॉमेडी ड्रामा फिल्म 2012 में रिलीज हुई थी, जो 2009 में आई हिंदी फिल्म '3 इडियट्स' की रीमेक थी। मूल फिल्म में आमिर खान का लीड रोल था।
- Leo
2023 में यह एक्शन थ्रिलर फिल्म थिएटर्स में आई थी, जिसे 2005 की अमेरिकी फिल्म 'अ हिस्ट्री ऑफ़ वॉयलेंस' से प्रेरित बताया जाता है। मूल फिल्म में विगो मोर्टेंसन लीड रोल में थे।
- जन नायगन (Jana Nayagan)
यह पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर फिल्म 9 जनवरी 2026 को रिलीज हो रही है, जिसे 2023 में आई तेलुगु फिल्म 'भगवंत केसरी' की रीमेक बताया जा रहा है। मूल फिल्म के हीरो नंदमुरी बालकृष्ण थे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।