प्रभास की 'द राजा साब' का बजट 450 करोड़ बताया जा रहा है, जिसमें उनकी फीस 150 करोड़ है। फिल्म को हिट होने के लिए 900 करोड़ कमाने होंगे, जो एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य है।

पैन इंडिया स्टार प्रभास की नई फिल्म 'द राजा साब' की रिलीज को अभी लगभग 6 महीने का वक्त है। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसके परफॉर्मेंस के कयास अभी से लगने लगे हैं। एक ताजा रिपोर्ट में इस फिल्म के लिए ना केवल प्रभास की फीस की जानकारी शेयर की गई है, बल्कि इसका बजट भी बताया गया है। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि इस फिल्म को हिट होने के लिए कितने करोड़ रुपए की कमाई करनी होगी। साथ-साथ यह दावा भी किया जा रहा है कि फिल्म को हिट होने के लिए जितनी रकम की जरूरत है, वह यह फिल्म शायद ही कमा पाएगी।

कितना है प्रभास की 'द राजा साब' का बजट?

मारुति के निर्देशन में बन रही 'द राजा साब' हॉरर कॉमेडी फिल्म है। इसके डायरेक्टर टीजी विश्व प्रसाद और ईशान सक्सेना हैं। तेलुगु 360 की रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म का बजट लगभग 450 करोड़ रुपए है। खास बात यह है कि अकेले प्रभास की फीस ही लगभग 150 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

'द राजा साब' को हिट होने कितनी कमाई करनी होगी?

कोइमोइ की रिपोर्ट की मानें तो अगर 'द राजा साब' को बॉक्स ऑफिस पर हिट का वर्डिक्ट पाना है तो इसे भारत में कम से कम 900 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन करना होगा। इस वेबसाइट की मानें तो कोई भी फिल्म हिट तभी मानी जाती है, जब वह घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बजट का 100 फीसदी रिटर्न दे। यहां यह दावा तक किया गया है कि 900 करोड़ रुपए की नेट कमाई 'द राजा साब' के लिए असंभव है। इतना ज़रूर है कि फिल्म बजट से ज्यादा कमाई कर सक्सेसफुल फिल्मों में गिनी जा सकती है। लेकिन इसका पूरी तरह हिट होना दूर की कौड़ी लग रहा है।

'द राजा साब' की स्टार कास्ट और रिलीज डेट

'द राजा साब' में प्रभास के अलावा संजय दत्त, निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन, रिद्धि कुमार और योगी बाबू जैसे कलाकार की भी अहम् भूमिका है। यह फिल्म 5 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी। फिल्म का क्लैश रणवीर सिंह स्टारर 'धुरंधर' से होगा। खास बात यह है कि इस फिल्म में भी विलेन के रूप में संजय दत्त दिखाई देंगे।