Film Kingdom Trailer: साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा की फिल्म किंगडम का ट्रेलर रविवार को रिलीज किया गया। ट्रेलर में विजय खतरनाक लुक और जबरदस्त एक्शन में नजर आ रहे हैं। फिल्म के हिंदी वर्जन का नाम साम्राज्य है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की फिल्म किंगडम का ट्रेलर रविवार को रिलीज किया गया। इस तेलुगु फिल्म के ट्रेलर को हिंदी भाषा में भी रिलीज किया गया, जिसका टाइटल साम्राज्य है। सामने आया फिल्म का ट्रेलर जबरदस्त एक्शन-थ्रिलर से भरा पड़ा है। वहीं, पूरे ट्रेलर में विजय छाए हुए हैं। उनका खतरनाक लुक देखने को मिल रहा है। बता दें कि गौतम तिन्ननुरी द्वारा लिखित और निर्देशित ये एक जासूसी एक्शन ड्रामा फिल्म है। इसे सूर्यदेवरा नागा वामसी और साई सौजन्या द्वारा सीथारा एंटरटेनमेंट्स और फॉर्च्यून फोर सिनेमाज के बैनर तले बनाया गया है। फिल्म में विजय के साथ सत्यदेव और भाग्यश्री बोरसे लीड रोल में हैं। 130 करोड़ के बजट वाली ये फिल्म 31 जुलाई को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

कैसा है विजय देवरकोंडा की फिल्म किंगडम का ट्रेलर

डायरेक्टर गौतम तिन्ननुरी की फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत में दिखाया गया कि एक शख्स विजय देवरकोंडा से कह रहा है- तुझे एक इमरजेंसी ऑपरेशन के लिए अंडर कवर स्पाई बनना पड़ेगा। इसके बाद विजय की एंट्री होती है, जिसमें वे छोटे बाल, बढ़ी दाढ़ी और रफ-टफ लुक में नजर आते हैं। उन्हें एक जेल में दिखाया जाता है और बैकग्राउंड में आवाज आती है- तुझे अपनी मां, घर, काम, गांव सब छोड़ना पड़ेगा। जिस दुनिया में तू कदम रखने जा रहा है वो जगह और वो लोग, जिन मुश्किलों से तेरा सामना होगा, बेहद रिस्की ऑपरेशन है सूरी। इसके बाद विजय को ताबड़तोड़ एक्शन करते दिखाया है। ट्रेलर में विजय एक डायलॉग बोल रहे हैं- जरूरत पड़ी तो सबकुछ जलाकर रख दूंगा। ट्रेलर के आखिर में एक डायलॉग सुनने को मिल रहा है- युद्ध तो अभी आरंभ हुआ है। इस मिट्टी में ही कुछ खराबी है, यहां रहने वाला हर आदमी राक्षस बन जाता है और अब तो वो राक्षसों का राजा बन गया है।

View post on Instagram

विजय देवरकोंडा की फिल्म किंगडम के बारे में

विजय देवरकोंडा की फिल्म किंगडम की रिलीज का काफी समय से इंतजार किया जा रहा है। फिल्म की रिलीज को बार-बार बदला गया। पहले फिल्म को इसी साल 28 मार्च को रिलीज किया जाना था। फिर इसकी रिलीज डेट 4 जुलाई तय की गई। अब मूवी फाइनली 31 जुलाई को रिलीज हो रही है। फिल्म को तेलुगु के साथ तमिल और हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा। बता दें कि इसी साल 12 फरवरी को मेकर्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म का टीजर जारी किया था। टीजर के तेलुगु वर्जन में जूनियर एनटीआर, तमिल और हिंदी वर्जन में सूर्या और रणबीर कपूर का वॉइस ओवर सुनने को मिला था।