- Home
- Entertianment
- South Cinema
- साउथ की जिस फिल्म में काम करने संजय दत्त ने वसूली मोटी रकम उसी मूवी ने रिलीज से पहले कमाए करोड़ों
साउथ की जिस फिल्म में काम करने संजय दत्त ने वसूली मोटी रकम उसी मूवी ने रिलीज से पहले कमाए करोड़ों
- FB
- TW
- Linkdin
कॉलीवुड से जुड़ी ताजा खबरों की मानें तो अनिरुद्ध रविचंदर के संगीत से सजी थलपति विजय की अपकमिंग फिल्म के ऑडियो राइट्स 16 करोड़ रुपए में बेचे गए हैं। सोनी म्यूजिक द्वारा राइट्स लिए गए हैं।
आपको बता दें कि विजय की इस फिल्म में संजय दत्त विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म काम करने उन्होंने 10 करोड़ रुपए फीस ली है। उनके लुक को भी रिवील किया जा चुका है।
बता दें कि संजय दत्त इससे पहले कन्नड़ स्टार यश की फिल्म केजीएफ 2 में नजर आए। इस फिल्म में भी उन्होंने विलेन अधीरा का किरदार निभाया था, जिसे काफी पसंद किया गया।
प्रोडक्शन कंपनी सेवन स्क्रीन स्टूडियो द्वारा थलापति 67 बनाई जा रही है। फिल्म की स्टारकास्ट चेन्नई से श्रीनगर शूटिंग के लिए पहुंच चुकी है। विजय भी जल्दी ही क्रू को ज्वाइन करेंगे।
रिपोर्ट्स की मानें तो थलापति 67 एक गैंगस्टर थ्रिलर ड्रामा फिल्म है, जिसके डायरेक्टर लोकेश कनागराज हैं। कहा जा रहा है कि विजय इस फिल्म में एक क्रिमिनल का किरदार निभा रहे हैं।
बता दें कि इस फिल्म विजय के साथ तृषा कृष्णन लीड रोल में है। दोनों करीब 14 साल बाद दोबारा साथ में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।
थलापति 67 के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट भी रिवील कर दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि फिल्म इसी साल 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें..
Karan Johar Kids बर्थडे, तूषार के बेटे का बिगड़ा मूड, केक खाती दिखीं शिल्पा शेट्टी बेटी,10 PHOTOS
ना बॉलीवुड ना साउथ 10 सालों में जो काम SRK की पठान ने किया वो कोई नहीं कर पाया, आमिर-सलमान सब फेल
साउथ की हर दूसरी फिल्म में नजर आता है ये कॉमेडियन, प्रॉपर्टी इतनी की बन जाए KGF 2 जैसी 5 फिल्में