सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2 : द रूल' का जादू उनके फैन्स के सिर चढ़कर बोल रहा है। लेकिन इस बीच एक दुखद खबर भी सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो हैदराबाद के आरटीसी क्रॉसरोड स्थित संध्या थिएटर के बाहर फिल्म देखने वालों की ऐसी भीड़ उमड़ी कि भगदड़ मच गई और इसमें एक 39 साल की महिला को अपनी जान गंवानी पड़ी। इतना ही नहीं, महिला का 9 साल का बेटा भी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुआ है, जो फिलहाल अस्पताल में भर्ती है।
'पुष्पा 2' के मेकर्स ने घटना पर जताया दुख और खाई एक कसम
'पुष्पा 2' के मेकर्स को जैसे ही इस दुखद घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने ना केवल खेद जताया, बल्कि महिला के परिवार की मदद करने की कसम भी खाई। फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी Mythri Movies Makers के आधिकारिक X हैंडल से घटना पर शोक जताते हुए लिखा गया है, "कल (बुधवार) रात स्क्रीनिंग के दौरान हुए दुखद हादसे से हम बेहद दुखी हैं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं परिवार और मेडिकल ट्रीटमेंट ले रहे बच्चे के साथ हैं। इस मुश्किल घड़ी में हम उनके साथ खड़े हैं और उनकी हर संभव मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"
परिवार के साथ 'पुष्पा 2' देखने पहुंची थी महिला
यह हादसा बुधवार रात उस वक्त हुआ, जब 'पुष्पा 2' के प्री-रिलीज शोज देखने के लिए भारी मात्रा में लोग थिएटर के बाहर जमा हो गए थे। महिला का नाम एम. रेवती बताया जा रहा है। वह अपने पति एम. भास्कर, 9 साल के बेटे और 7 साल की बेटी के साथ 'पुष्पा 2 : द रूल' के प्रीमियर में शामिल होने पहुंची थी। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, भारी भीड़ के चलते थिएटर के गेट गिर गए और भगदड़ मच गई।
मृतका के पति ने बताया घटना का पूरा हाल
एम. भास्कर ने अपने बयान में बताया है कि प्रीमियर के दौरान जब अल्लू अर्जुन थिएटर में पहुंचे तो उन्हें देखने के लिए भीड़ बेकाबू हो गई और अफरातफरी में उनकी पत्नी और बेटा उनसे अलग हो गए। उन्होंने रेवती को फोन लगाया तो उन्होंने अंदर होने की बात कही और फिर उनका फोन बंद हो गया। इसके बाद एम. भास्कर अपनी रोती हुई बेटी को एक रिश्तेदार के पास छोड़ पत्नी और बेटे को खोजने चले गए। कुछ लोगों ने उन्हें वीडियो दिखाया, जिसमें उन्होंने पति और बेटे को पहचान लिया, जिन्हें दुर्गाबाई देशमुख अस्पताल ले जाया जा रहा था। आगे दिन यानी गुरुवार दीपहर उन्हें बताया गया कि उनकी पत्नी की लाश गांधी हॉस्पिटल से ली जा सकती है, क्योंकि उनका निधन हो गया है।
और पढ़ें…
Pushpa 2 The Rule: ये 10 धांसू डायलॉग बोलकर छा गए अल्लू अर्जुन!
'पुष्पा 2' से भी धांसू होगी Pushpa 3, टाइटल और कहानी से उठ गया पर्दा!