सार
एंटरटेनमेंट न्यूज़. दिशा वाकाणी ने टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दया जेठालाल गड़ा यानी दया भाभी के रोल से दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिशा ने टीवी पर 'TMKOC' के अलावा कभी कोई दूसरा शो क्यों नहीं किया। खुद एक्ट्रेस ने एक बातचीत के दौरान इसकी वजह बताई थी। दिशा का 12 साल पुराना एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने डेली सोप में काम करने से इनकार किया था।
आखिर दिशा वाकाणी क्यों नहीं करतीं रोने-धोने वाले शो?
2013 में टेली चक्कर से बातचीत के दौरान दिशा वाकाणी ने कहा था, "मैं रोने-धोने वाले शोज से दूर रहना पसंद करूंगी। जब मैं रोने-धोने वाले सीन करती हूं तो मेरी आंखों में दर्द होने लगता है। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' करने से पहले मैंने एक ड्रामा सीरीज में काम किया था। उसका आखिरी सीन रोने वाला था। उस सीन के बाद मैंने मन बना लिया कि कभी दुख भरे शोज नहीं करूंगी। अगर कहानी बहुत ही अच्छी है तो मैं एकबारगी ऐसे शो कर भी सकती हूं।"
यह भी पढ़ें : 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की छोटी सोनू ने की शादी, देखें WEDDING VIDEOS
अब 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से भी दूर दिशा वाकाणी
दिशा वाकाणी 2008 में उस वक्त निर्माता असित मोदी के कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से जुड़ी थीं, जिस वक्त यह शुरू हुआ था। हालांकि, 2017 में जब वे पहली बार मां बनने वाली थीं, तब उन्होंने इस शो से ब्रेक लिया था और फिर कभी उन्होंने वापसी नहीं की। असित मोदी ने उन्हें वापस लाने की काफी कोशिश की, लेकिन वे उनकी वापसी नहीं करा सके।
यह भी पढ़ें : जब 15 साल बड़े एक्टर के प्यार में पड़ गई थीं 'बबिताजी', हुआ था बुरा हाल
'बिग बॉस 18' का ऑफर भी दिशा वाकाणी ने ठुकराया?
बताया जाता है कि कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' के मेकर्स ने इसके 18वें सीजन के लिए उन्हें अप्रोच किया था। माना जा रहा था कि वे टीवी पर वापसी कर सकती हैं। लेकिन ये महज कोरी अफवाहें साबित हुईं। दिशा के बारे में और ज्यादा बात करें तो उन्होंने 'तारक मेहता...' के अलावा कुछ फिल्मों में भी काम किया है, जिनमें आमिर खान स्टारर 'मंगल पांडे : द राइजिंग', शाहरुख़ खान, ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित स्टारर 'देवदास' और ऋतिक रोशन, ऐश्वर्या राय स्टारर 'जोधा अकबर' शामिल हैं।