सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) घर-घर की पसंद बना हुआ है। इस कॉमेडी शो को देखने हर कोई बेताब रहता है। लेकिन शो को पॉपुलर बनाने वाले दर्शकों को आज भी इस सीरियस से जुड़े एक शख्स का इंतजार है और वो है दिशा वकानी (Disha Vakani) यानी दया बेन का। शादी के बाद दिशा ने शो से ब्रेक ले लिया था और अभी तक उनकी वापसी नहीं हो पाई है। हालांकि, मेकर्स उन्हें शो में वापस बुलाने की जी जान से कोशिश कर रहे हैं। लेकिन इसी बीच एक दिल दुखाने वाली खबर भी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि शो में अब दया बेन की वापसी कभी नहीं होगी। आइए, जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला...
क्यों तारक मेहता में नहीं होगी दिशा वकानी की वापसी
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के दर्शक दया बेन की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जबकि निर्माता असित कुमार मोदी ने दर्शकों को आश्वासन दिया था कि वह उन्हें वापस लाने के लिए प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि चीजें बदल गई हैं। दिशा वकानी की मौजूदा हालातों को देखते हुए मोदी का मानना है कि उनके लिए तारक मेहता में वापसी करना अब मुश्किल होगा। उन्होंने कहा- मैं अभी भी उन्हें वापस लाने की पूरी कोशिश कर रहा हूं लेकिन मुझे लगता है कि अब दिशा वापस नहीं आ पाएगी हैं। उनके दो बच्चे हैं, परिवार है, जिसमें वे इतना बिजी रहती है कि शो के लिए उनके पास वक्त नहीं है।" निर्माता ने न्यूज18 शोशा से बात करते हुए ये भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि कोई चमत्कार दर्शकों को खुश करने के लिए दिशा को वापस ला सकता है। अगर कुछ नहीं हो पाता है तो मोदी, दया बेन की जगह भरने के लिए किसी दूसरी एक्ट्रेस की एंट्री करवाएंगे।
सितंबर 2017 में दिशा वकानी ने तारक मेहता.. से ब्रेक लिया था
आपको बता दें कि दिशा वकानी ने सितंबर 2017 में शो से मैटरनिटी लीव ली थी और तब से वह तारक मेहता का उल्टा चश्मा में वापस नहीं लौटी हैं। बता दें कि 7 साल पहले उन्हें शो में आखिरी बार देखा गया था। तब से लेकर अबतक निर्माताओं ने अभी तक उनकी जगह कोई नया कलाकार नहीं लिया है। मेकर्स लगातार दिशा को वापस लाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वे कामयाब नहीं हो पाए। वैसे आपको बता दें कि शो पिछले कुछ सालों से अपने विवादों की वजह की सुर्खियों में बना हुआ है। इसी बीच कई कलाकार शो को छोड़कर भी गए। वहीं, कईयों ने मेकर्स पर प्रताड़ित करने, वक्त पर सैलरी ना देने, गलत व्यवहार करने तक के आरोप लगाए। जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल, पलक सिधवानी और अन्य ने शो के निर्माता असित मोदी और उनकी टीम के खिलाफ गंभीर आरोप भी लगाए थे।
ये भी पढ़ें...
महा फिसड्डी साबित हुए 8 सुपरस्टार के बच्चे, 3 तो नहीं दे पाए एक भी HIT
शोले का सबसे खौफनाक सीन जिसे कोई नहीं देख पाया, 50 साल बाद अचानक आया सामने