सार

नेशनल अवॉर्ड विजेता डायरेक्टर हंसल मेहता एक बार फिर तुषार हीरानंदानी के साथ मिलकर वेब सीरीज 'स्कैम 2023-द तेलगी स्टोरी' के दूसरे पार्ट के साथ दर्शकों के सामने आ रहे हैं। उन्होंने बुधवार को सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर हंसल मेहता की वेब सीरीज 'स्कैम 2023: द तेलगी स्टोरी' का दूसरा पार्ट जल्दी ही दर्शकों के सामने होगा। बुधवार को इस वेब सीरीज का ट्रेलर जारी किया गया। हंसल मेहता ने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, "चलो हम फिर से चलते हैं। सबकी जुबान पे था तेलगी का नाम, पर तेलगी की जुबान पे किसका? जानिए 3 नवम्बर को। 'स्कैम 2023- द तेलगी स्टोरी' के सभी एपिसोड 3 नवम्बर से सिर्फ और सिर्फ सोनी लिव पर स्ट्रीम होने जा रहे हैं।

 

View post on Instagram
 

 

क्या है Scam 2023: The Telgi Story की कहानी

ट्रेलर से स्पष्ट है कि यह कहानी वहां से शुरू होगी, जहां पहला पार्ट ख़त्म हुआ था। स्टाम्प घोटाले के मुख्य आरोपी अब्दुल करीम तेलगी के खिलाफ जांच चल रही है और पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर इस कांड में उसकी मदद किसने की? आखिर कैसे कर्नाटक के खानापुर का एक छोटा सा फल बेचने वाला तेलगी कैसे इतने बड़े घोटाले का मास्टरमाइंड बना।

Scam 2023: The Telgi Story की असली कहानी

यह सच्ची कहानी है। 2003 में जब यह घोटाला सामने आया तो देश का हर नागरिक सन्न रह गया था। इस घोटाले का नेटवर्क 18 राज्यों में फैला हुआ था और प्रधानमंत्री तक की नींद इसने उड़ा दी थी। इस मामले में अब्दुल करीम तेलगी को 30 साल की सजा हुई थी और उस पर 202 करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगाया गया था। तेलगी की मौत हो चुकी है। 23 अक्टूबर 2017 को सामने आई एक खबर में बताया गया था कि शुगर और हाई ब्लड प्रेशर उसकी मौत की वजह बने थे।

Scam 2023: The Telgi Story की स्टारकास्ट

'स्कैम 2023: द तेलगी स्टोरी' में गगन देव रिआर, सना अमीन शेख, भावना बल्सवर, भरत जाधव, जे. डी. चक्रवर्ती, शशांक केतकर, तलत अज़ीज़, निखिल रामपारखी, विवेक मिश्रा, हिता चंद्रशेखर, अजय जाधव और दिनेश लाल यादव जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई है। सीरीज को हंसल मेहता के साथ तुषार हीरानंदानी ने डायरेक्ट किया है।

और पढ़ें…

Leo की रिलीज से पहले जानिए कितना है फिल्म का बजट, कैसी है स्टार कास्ट