TMKOC के सेट पर ऐसा क्या हुआ कि भड़क गए 'जेठालाल', पकड़ ली प्रोड्यूसर की कॉलर?तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सेट पर दिलीप जोशी और असित मोदी के बीच कथित तौर पर तीखी बहस हुई। खबरों के अनुसार, छुट्टियों को लेकर हुए विवाद में दिलीप जोशी ने गुस्से में असित मोदी की कॉलर तक पकड़ ली।