मुंबई। कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार देशभर में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। 23 अगस्त को जन्माष्टमी पर कई जगह मटकी फोड़ और कृष्ण लीला दिखाई जाएंगी। वैसे, रील लाइफ की बात करें तो कई एक्टर टीवी पर कृष्ण का रोल निभाकर पॉपुलर हो चुके हैं। इन्हीं में से एक हैं स्वप्निल जोशी। 1993 में शुरू हुए पॉपुलर शो 'श्रीकृष्णा' में उन्हें भगवान कृष्ण के रोल के लिए जाना जाता है। कहा जाता है कि स्वप्निल इस रोल से इतने पॉपुलर हुए कि लोग उन्हें भगवान कृष्ण समझकर पूजने लगे थे। हालांकि, 'कृष्णा' सीरियल के बाद वे लंबे समय तक परदे से दूर रहे। इस बीच उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की।