श्रीजिता डे ने की जर्मन बॉयफ्रेंड के साथ की शादी, हनीमून मनाने लौटी भारत

टीवी एक्ट्रेस श्रीजिता डे अपने लांग टाइम जर्मन बॉयफ्रेंड Michael Blohm Pape के साथ जर्मनी में  क्रिश्चियन रीति रिवाज से शादी की थी । वहीं हाल ही में एक्ट्रेस को उनके पति के साथ मुंबई में स्पॉट किया गया है। 

Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क । टीवी एक्ट्रेस श्रीजिता डे ( Sreejita De ) अपने लांग टाइम जर्मन बॉयफ्रेंड Michael Blohm Pape के साथ जर्मनी में ईसाई रीति रिवाज से शादी की थी । एक्ट्रेस ने अपनी मैरिज की कुछ तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर शेयर की थी । वहीं एक्ट्रेस अब अपने पति माइकल के साथ भारत लौटी हैं। दोनों को कूल लुक में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया ।

श्रीजिता डे क्या अब भारत में ट्रेडीशनल तरीके से शादी करेंगी, या फिर वे पति माइकल के साथ भारत में हनीमून मनाने आई हैं । ये बातें अभी साफ नहीं हुई हैं। श्रीजिता डे के भारत लौटने पर फैंस जरुर खुश नज़र आ रहे हैं। फॉलोअर्स ने उन्हें शादी की शुभकामनाएं देते हुए अपनी खुशी का इज़हार किया है। 

Related Video