सार

CDS Bipin Rawat plane crash Satellite image: वायरल वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है, कुन्नूर में हेलिकॉप्टर क्रैश का सैटेलाइट वीडियो। ऐसा लगता है कि टेल रोटर टूट गया और हेलिकॉप्टर अचानक दूसरी तरफ मुड़ गया। 2 सेकंड के भीतर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। 

क्या वायरल हो रहा है: इन दिनों सोशल मीडिया पर सीडीएस जनरल बिपिन रावत के प्लेन क्रैश (cds bipin rawat plane crash) को लेकर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि वो प्लेन क्रैश का एरियल शॉट है। वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे जनरल बिपिन रावत का प्लेन क्रैश हुआ। हादसे में सीडीएस बिपिन रावत सहित 13 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे को लेकर इंटरनेट पर कई कारण बताए जा रहे हैं। फिलहाल मामले की जांच जारी है। आधिकारिक रूप से अभी किसी भी वजह के बारे में नहीं बताया गया है। 

वायरल न्यूज की पड़ताल:

  • वायरल न्यूज की पड़ताल करने के लिए वीडियो के एक-एक फ्रेम को देखा गया। यहां न्यूज 7 का वॉटरमार्क मिला। न्यूज 7 एक तमिल न्यूज चैनल है जिसका एक यूट्यूब पेज भी है। इससे लिंक लेते हुए बिपिन रावत की मौत पर चैनल के हालिया न्यूज क्लिप की खोज। 10 दिसंबर को उसी वायरल क्लिप के साथ अपलोड किया गया एक बुलेटिन मिला। बुलेटिन में कहीं भी चैनल ने यह दावा नहीं किया कि यह सैटेलाइट इमेज है। दरअसल ये एक एनीमेशन वीडियो था, जिसके जरिए बताने की कोशिश की जा रही थी कि सीडीएस बिपिन रावत का प्लेन कैसे क्रैश हुआ।
  • सीडीएस बिपिन रावत सहित 14 लोगों को ले जा रहा प्लेन एमआई-17वी5 हेलिकॉप्टर 8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सरकार ने दुर्घटना की जांच के लिए एक वरिष्ठ भारतीय वायु सेना (आईएएफ) अधिकारी के नेतृत्व में टीम बनाई है। फिलहाल अभी आधिकारिक रूप से कोई भी फाइंडिंग बाहर नहीं आई है।  
  • वायरल वीडियो एक डिजिटल क्रिएशन है। वास्तविक नहीं है। वीडियो में दिख रहा है कि देखते ही देखते हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है और आग की लपटों में घिर जाता है। 

निष्कर्ष: वायरल वीडियो की पड़ताल करने पर पता चला कि ये फेक है। दरअसल, ये वीडियो एक तमिल न्यूज चैनल का बनाया हुआ एनिमेशन है। चैनल ने इसे सैटेलाइट इमेज होने का दावा नहीं किया। वीडियो में सिर्फ यह समझाने की कोशिश की गई कि हादसा कैसे हुआ। 

ये भी पढ़ें...

मंदिर में माथा टेकने से लेकर दुश्मन को आंख दिखाने तक, देश कभी नहीं भूलेगा Bipin Rawat की ये 20 Photos

RIP Bipin Rawat: पीएम मोदी ने कहा वे एक उत्कृष्ट सैनिक थे, अमित शाह-राजनाथ सिंह ने भी जताया दुख

Eyewitness से जानिए कैसे हुआ Bipin Rawat का Helicopter Crash, सामने आई रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी

Army Chopper Crash: डबल इंजन-PM Modi भी इसी में करते हैं सफर, जानें कितना एडवांस है mi 17 Helicopter