- Home
- Entertainment
- Bhojpuri
- आम्रपाली दुबे ने दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' से आखिर कह ही दिया, राजा डोली लेके आजा, देखें ट्रेलर
आम्रपाली दुबे ने दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' से आखिर कह ही दिया, राजा डोली लेके आजा, देखें ट्रेलर
एंटरटेनमेंट डेस्क, Amrapali Dubey finally told Dinesh Lal Yadav Nirhua Raja Doli leke aaja : दशहरा के शुभ मौके पर भोजपुरी इंडस्ट्री सुपरस्टार और बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ औरऔर आम्रपाली दुबे की नई फिल्म का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है। इसमें श्रुति राव भी अहम भूमिका निभा रही हैं। भोजपुरी फिल्म 'राजा डोली लेके आजा' का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। इसे वेव म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। फिल्म की कहानी कुछ इस तरह आगे बढ़ती है, दिनेश लाल यादव निरहुआ गांव का एकयुवक है, जिसकी शादी आम्रपाली दुबे से हो जाती है, जबकि वह दूसरी लड़की ( श्रुति राव ) से मोहब्बत करता है। इसके बाद कहानी में ज़बरदस्त ट्विस्ट आता है...

फिल्म में कुछ ऐसी परिस्थिति आ जाती है कि पहली पत्नी के समझाने पर निरहुआ दूसरी शादी करने को तैयार हो जाता है, इसके शुरू होती है बिछड़ने, प्रेम और समर्पण, की कहानी।
फैमिली ड्रामा से भरपूर इस फिल्म का ट्रेलर ट्रेलर फुल एंटरटेनिंग है। इस फिल्म को बड़ा कैनवास दिया गया है, जिसकी भव्यता ट्रेलर में दिख रही है।
वीडियो देखने के लिए नीचि दी गई लिंक पर क्लिक करें-
https://www.youtube.com/watch?v=GcYpTM0Tzrg
फिल्म मेकर लोकेश मिश्रा द्वारा निर्मित इस फिल्म को सुजीत कुमार सिंह ने डायरेक्ट किया है। फ़िल्म “राजा डोली लेके आजा” फुल एंटेरटेनिंग मूवी है। ये यूनिक लव स्टोरी और मंझे हुए कलाकारों के शानदार अभिनय से सजी यह फिल्म हर वर्ग के दर्शकों के स्वस्थ मनोरंजन को ध्यान में रखकर निर्मित की गई है।
भोजपुरी में बड़े बजट की फिल्म में मेकर्स ने काफी खर्च भी किया है। दर्शकों के बीच एक बेहतरीन और एंटरटेनमिंग फिल्म आ रही है, उम्मीद है कि यह फ़िल्म दर्शकों को खूब पसंद आएगी. इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका में दिनेशलाल यादव, आम्रपाली दुबे और श्रुति राव हैं। दोनों की केमिस्ट्री काफी मजेदार है।
फ़िल्म राजा डोली लेके आजा की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश के वाराणसी और सोनभद्र के डिफरेंट लोकेशन में की गई है। कमला फिल्म्स क्रिएशन्स बैनर के तले बनाई गई भोजपुरी फ़िल्म राजा डोली लेके आजा का निर्माण बिग लेबल पर किया गया है। इसके को-प्रोड्यूसर राम कोमल सिंह यादव हैं।
फिल्म के कुशल निर्देशन की बागडोर सुलझे हुए निर्देशक सुजीत कुमार सिंह ने संभाली है। फिल्म को वीरू ठाकुर ने लिखा है। इसके संगीतकार मधुकर आनन्द व रजनीश मिश्रा, गीतकार प्यारेलाल यादव कविजी, सच्चिदानंद कवच, सत्या सावरकर, आशुतोष तिवारी व संतोष उत्पाती हैं।
फिल्म की सिनमेटोग्राफी फिरोज खान की है। संकलन दीपक जऊल, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी व संजय कोर्वे का है। फिल्म के मुख्य कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ , आम्रपाली दुबे, श्रुति राव, बृजेश त्रिपाठी, जय सिंह, अभिषेक पाण्डेय गोलू, सागर सलमान, नीलम पाण्डेय हैं।
ये भी पढ़ें-
TV की सीता ने ADIPURUSH के टीजर पर निकाली भड़ास, बोली- रावण लंका का लगना चाहिए, मुगल नहीं
Dussehra 2022: TV का वह राम भक्त रावण, जिसके पैर छूने लगे थे लोग, कभी यह रोल करने से कर दिया
Bade Miyan Chote Miyan में हुई इस खूबसूरत हसीना की एंट्री, अक्षय या टाइगर जानें किससे फरमाएंगी
Bigg Boss Day 3 Update: खाने का सम्मान करके सुम्बुल-अब्दु ने जीता दर्शकों का दिल, शो छोड़ना चाहते
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।