- Home
- Entertainment
- Bhojpuri
- अक्षरा सिंह, खेसारी लाल यादव के वीडियो पर टूट पड़े दर्शक, 'तोहार ढोढ़ी के' को मिले 65 M व्यूज़,देखें 5 पिक्स
अक्षरा सिंह, खेसारी लाल यादव के वीडियो पर टूट पड़े दर्शक, 'तोहार ढोढ़ी के' को मिले 65 M व्यूज़,देखें 5 पिक्स
एंटरटेनमेंट डेस्क, Khesari Lal Yadav & Akshara Singh : अक्षरा सिंह के साथ खेसारी लाल यादव का तोहर ढोढ़ी बा फुलहा कटोरी नियान ( Tohar Dhodi Ba Phulaha Katori Niyan ) सांग इस समय जमकर वायरल हो रहा है। इसमें दोनों कलाकारों ने डिफरेंट कलरफुल सेटअप पर जमकर डांस मूव्स दिखाए हैं । इसमें खेसारी और अक्षरा एक दूसरे से हॉट रोमांस करते दिख रहे हैं। वीडियो को अब तक 65 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं । दमदार प्रदर्शन प्रशंसकों का दिल जीत रहा है। देखें इस सांग के बोल्ड पिक्स और वीडियो...

इसे रिलीज़ होने के बाद 65,490,626 व्यूज़ मिल चुके हैं। खेसारी लाल और अक्षरा सिंह के सेंसुअस अदाओं की वजह से दर्शक इस ओर खिंचे चले आते हैं। वीडियो में अक्षरा सिंह को "लहंगा चोली" पहने देखा जा सकता है, जबकि खेसारी लाल कुर्ता पायजामा पहने हुए हैं।
भोजपुरी इंडस्ट्री में इस समय खेसारी और अक्षरा सिंह के वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं। इंटरनेट पर ये जोड़ी कमाल कर रही है। इन दिनों आयटम सांग्स के वीडियो लगातार पॉप्युलर हो रहे हैं।
अक्षरा सिंह और खेसारी लाल, इंडस्ट्री के दो सबसे फेमस फेस हैं, जिनके वीडियो अक्सर ट्रेंड में दिखते हैं। उनका धमाकेदार रोमांस वाला वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।
साजन चले ससुराल 2 ( SAJAN CHALE SASURAL 2 ) फिल्म के इस वीडियो में अक्षरा सिंह और खेसारी एक रोमांटिक आउटडोर में एक दूसरे से गुत्थमगुत्था होते दिख रहे हैं । दोनों के बीच हॉट केमिस्ट्री फैंस को क्रेजी कर रही है। (WATCH VIDEO)
खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह का रोमांटिक, सेंसुअस वीडियो पर दर्शक फिदा हो गए हैं। इस सांग को खेसारी लाल यादव ने अपनी आवाज़ दी है। बोल श्याम देहाती ने लिखे हैं। अविनाश झा ने इसका संगीत तैयार किया है।
और पढ़ें...
बिग बॉस विजेता दिव्या अग्रवाल ने कर ली सगाई, कुछ महीने पहले ही हुआ था बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप
1000 रुपए महीना थी आमिर खान की पहली सैलरी, अब एक दिन में ही कर लेते हैं इससे 3347 गुना कमाई
सम्राट पृथ्वीराज के बाद अब छत्रपति शिवाजी बने अक्षय कुमार, फर्स्ट लुक देख लोग बोले- माफ़ कीजिए
नेहा कक्कड़ का डांस VIDEO देख लोगों ने उड़ाया मजाक, एक ने कहा- अरे छोटे हाथी, आपके बस का नहीं है
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।