- Home
- States
- Bihar
- प्रेमी ने की शादी बौखला गई प्रेमिका,आधी रात पहुंची दुल्हन के पास,पहले काटा बाल ,आंखों में डाल दिया फेविक्विक
प्रेमी ने की शादी बौखला गई प्रेमिका,आधी रात पहुंची दुल्हन के पास,पहले काटा बाल ,आंखों में डाल दिया फेविक्विक
- FB
- TW
- Linkdin
गोपाल राम की एक दिसम्बर को शेखपुरा जिले में शादी हुई। शादी के बाद जब वह दुल्हन को विदाई कर अपने घर लाया तो इस बात की भनक उसकी प्रेमिका को लग गई, जिसके बाद उसका गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया।
(प्रतीकात्मक फोटो)
प्रेमिका बदला लेने की नीयत से वह प्रेमी के घर जा पहुंची। प्रेमी की बहन से दोस्ती होने के कारण किसी का शक उस पर नहीं गया।
(प्रतीकात्मक फोटो)
शादी से थके-हारे परिजन जब सो गए, तब देर रात प्रेमिका दुल्हन के रूम में घुस गई और उसके बाल काट डाले। इतना ही नहीं बौखलाहट में उसने दुल्हन की आंख में फेविक्वक भी डाल दिया।
दुल्हन आंख बंद होने और दर्द से कराहने लगी लगी, तब उसने शोर मचाया। शोर सुनकर परिजन आए और प्रेमिका की जमकर पिटाई कर दी।
(प्रतीकात्मक फोटो)
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती को हिरासत में ले लिया।वहीं, दुल्हन को इलाज के लिए अस्पताल में भेज दिया गया।