- Home
- Entertianment
- Bollywood
- प्रोड्यूसर भी थीं Akshay Kumar की मां, उनकी कंपनी में बनी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस में की थी बंपर कमाई
प्रोड्यूसर भी थीं Akshay Kumar की मां, उनकी कंपनी में बनी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस में की थी बंपर कमाई
- FB
- TW
- Linkdin
खट्टा-मीठा
हरिओम एंटरटेनमेंट कंपनी और Shree Ashtavinayak Cine Vision Ltd के सहयोग से बनी इस फिल्म का बजट 35 करोड़ रुपए था और बॉक्स ऑफिस में करीब 62 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इसमें लीड रोल में अक्षय कुमार थे।
इसे भी पढे़ं- मां के साथ टाइम स्पेंड करने के लिए शूटिंग में ऐसा करते थे Akshay Kumar, बताया था शानदार किस्सा
ओह माई गॉड
2012 में हरिओम एंटरटेनमेंट कंपनी ने ओह माई गॉड(OMG – Oh My God) फिल्म बनाई थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार भी थे। इस फिल्म का बजट 20 करोड़ था जबकि इसने करीब 105 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
इसे भी पढ़ें- अक्षय कुमार की मां को था इस चीज का खास शौक, ख्वाहिश पूरी करने सालभर पहले लेकर गए थे उनकी पसंदीदा जगह
हॉलीडे (Holiday)
2014 में हरिओम एंटरटेनमेंट कंपनी ने Sunshine Pictures के साथ मिलकर हॉलीडे फिल्म का निर्माण किया था। इसमें अक्षय कुमार एक सोल्जर के रोल में थे। इस फिल्म का बजट 50 करोड़ रुपए था जबकि इस फिल्म ने करीब 170 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
इसे भी पढ़ें- ये है Akshay Kumar की फिटनेस का राज: किसी शेफ का नहीं मां के हाथ का खाना खाकर फिट रहते हैं बॉलीवुड के खिला
रुस्तम (Rustom)
2016 में हरिओम एंटरटेनमेंट कंपनी ने Zee Studio के साथ मिलकर रुस्तम फिल्म बनाई थी। इस फिल्म का बजट 50.28 करोड़ रुपए था जबकि इस फिल्म ने कुल करीब 216 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की थी।
इसे भी पढ़ें- Akshay Kumar की मां अरुणा भाटिया का 77 साल की उम्र में निधन, बोले- मैं पूरी तरह से टूट गया हूं
सिंह इज किंग
अक्षय कुमार ने 2008 में हरिओम एंटरटेनमेंट कंपनी बनाई। इसमें उन्होंने अपनी मां को भी पार्टनर बनाया था। इस कंपनी ने पहली फिल्म सिंह इज किंग बनाई थी। इस फिल्म में Co-prodproductions Aashish Adhikari Productions House and Viacom 18 Motion Pictures के सहयोग से बनी थी। इसने कुल कमाई की थी। करीब 136 करोड़ रुपए की।
इसे भी पढ़ें- Akshay Kumar को लेकर मां ने कही थी ऐसी इमोशनल बात, जिसे बोलते ही TV स्क्रीन पर फफक कर रो पड़ी थीं