- Home
- Entertainment
- Bollywood
- MMS वायरल होने के दूसरे दिन शूटिंग पर पहुंच गईं थी मोना सिंह, आमिर खान की मां बनने पर हुईं ट्रोल
MMS वायरल होने के दूसरे दिन शूटिंग पर पहुंच गईं थी मोना सिंह, आमिर खान की मां बनने पर हुईं ट्रोल
एंटरटनेमेंट डेस्क, Mona Singh reached the shooting on the second day after MMS went viral : बॉलीवुड एक्ट्रेस मोना सिंह का आज यानि 8 अक्टूबर को जन्मदिन है, बीते कुछ साल पहले एक MMS क्लिप वायरल होने की वजह से सुर्खियों में आ गईं थी। जब उन्हें इसके बारे में पता चला, तो वह अपने शो सोनी के "क्या हुआ तेरा वादा" की शूटिंग कर रही थीं। साल 2013 के 28 मार्च को उन्हें इसके बारे में पता चला था, बावजूद इसके वे 29 मार्च को काम पर वापस पहुंच गईं थी। हालंकि बाद में इसको लेकर कई सारी बाते कहीं गईं लेकिन एक्ट्रेस भी उनके खिलाफ सारे आरोपों के खिलाफ सख्ती से खड़ी रहीं...

उस समय मोना सिंह ने कहा था कि यह बिल्कुल शर्मनाक है कि ऐसा कुछ हुआ है। कोई इस हद तक चला गया है कि किसी का चेहरा किसी और के शरीर से जोड़ दिया गया है।
उन्होंने कहा कि अगर मेरे साथ ऐसा हो सकता है तो किसी भी मासूम लड़की के साथ हो सकता है। मुझे खुशी है कि मैं एक सेलिब्रिटी हूं और मीडिया से बात कर सकती हूं। इससे बाहर निकलने में सिर्फ मीडिया ही मेरी मदद कर सकती है।
मोना सिंह ने उनके साथ हुई इस घटना के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए कहा था कि मुझे जब पता चला तो मैं चौंक गई। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे साथ ऐसा कुछ हो सकता है। अब मुझे उन लड़कियों के प्रति पूरी सहानुभूति है जो इस तरह के मामलों से गुज़री हैं।
वहीं विवादों ने मोना सिंह का पीछा नहीं छोड़ा है, हाल ही में आमिर खान और करीना कपूर स्टारर फिल्म लाल सिंह चड्ढा ( Lal Singh Chaddha) के साथ मोना ने भी स्क्रीन शेयर की थी, इस फिल्म को लेकर उन्हें बुरी तरह से ट्रोल किया गया, कई लोगों ने कहा कि वे आमिर से 17 साल छोटी होने के बावजूद उनकी मां का किरदार अदा कर रही हैं।
इस पर मोना सिंह ने कहा- मुझे इस फिल्म में मेरे काम के लिए सराहना मिल रही है, मैं इससे बेहद खुश हूं। मुझे किसी ऐज गैप को लेकर कोई दिक्कत नहीं है।
मोना सिंह ने आगे कहा कि वे मूवी में लाल सिंह की मां बनीं हैं, ना कि आमिर खान की । वहीं उन्होंने आगे कहा, लाल सिंह चड्ढा आमिर खान की बॉयोपिक नहीं है। मोना ने ये भी साफ किया कि मैं 40 साल की हूं और वे 57 साल के हैं, बावजूद इसके कैरेक्टर प्ले करने में कोई दिक्कत नहीं है।
ये भी पढ़ें-
अक्षरा सिंह की Sex clip के बाद रितेश पांडे के साथ वायरल हुआ बोल्ड डांस वीडियो, कहा- सेज पे करो ना
अरुण बाली ने शाहरूख, आमिर, अक्षय से लेकर सुशांत सिंह राजपूत के साथ तक किया काम, करियर में दीं
अभिषेक बच्चन के साथ सेल्फी ले रही लड़कियों पर बिफर पड़ीं जया बच्चन, कहा- तुम्हें कोई शर्म नहीं
जया बच्चन, हेमामालिनी, रति अग्निहोत्री समेत ये एक्ट्रेस कर चुकी हैं भोजपुरी फिल्मों में काम, देखें क्या थी
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।