- Home
- Entertainment
- Bollywood
- संजय दत्त की लग्जरी कार और बाइक्स देख फटी रह जाएंगी आंखें, एक को छोड़ हर कार की कीमत करोड़ों में
संजय दत्त की लग्जरी कार और बाइक्स देख फटी रह जाएंगी आंखें, एक को छोड़ हर कार की कीमत करोड़ों में
एंटरटेनमेंट डेस्क. एस्ट्रोलॉजर के कहने पर संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने अपनी कार की प्लेट का नंबर बदल दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, सालों से अपनी कारों के लिए 4545 नंबर फिक्स रखे आ रहे संजू बाबा ने अपनी नई कार के लिए 2999 नंबर लिया है। वैसे अगर संजय दत्त का गैरेज देखें तो यहां ना केवल लग्जरी और महंगी कारें दिखाई देती हैं, बल्कि उनके पास बेशकीमती बाइक्स भी हैं। इन बाइक्स की सामूहिक कीमत इतनी है कि कोई मिडिल क्लास आदमी उतने में किसी भी छोटे शहर में 3BHK डुप्लेक्स खरीद सकता है। आइए आपको दिखाते हैं संजय दत्त की कार और बाइक्स के कलेक्शन की झलक और बताते हैं उनकी कीमत...

संजय दत्त ने 2010 में पत्नी मान्यता को रोल्स रॉयस घोस्ट गिफ्ट की थी। अपने जुड़वां बच्चों के जन्मदिन के बाद तोहफे में दी गई इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 5.09 करोड़ रुपए से लेकर 6.95 करोड़ रुपए तक जाती है।
संजय दत्त के कलेक्शन में लैंड रोवर की रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी शामिल है, जिसकी कीमत 2.83 करोड़ रुपए से शुरू होकर 4.16 करोड़ रुपए तक जाती है।
संजू बाबा के पास फेरारी की लग्जरी गाड़ी 599 GTB है। इस टू सीटर कार की कीमत लगभग 3.37 करोड़ रुपए बताई जाती है।
संजय दत्त को अक्सर पत्नी मान्यता और बच्चों शाहरान-इकरा के साथ शानदार BMW-7 सीरीज कार की सवारी करते देखा जा सकता है। मुंबई में इस कार की कीमत आज की तारीख में 1.71 करोड़ रुपए से लेकर 2.09 करोड़ रुपए तक जाती है।
फेरारी 599 GTB के अलावा संजय दत्त के पास दूसरी टू सीटर कार ऑडी R8 है। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 2.30 करोड़ रुपए से लेकर 3.10 करोड़ रुपए तक है।
संजय दत्त ने पत्नी मान्यता को ऑडी Q7 भी गिफ्ट की है। इस कार की कीमत 82.49 - 88.08 लाख रुपए बताई जाती है।
अब संजय दत्त की बाइक्स की बात करते हैं। हार्ले डेविडसन संजय दत्त का फेवरेट ब्रांड है और उनके पास इस कंपनी का फैट बॉय मॉडल है, जिसकी कीमत 21 लाख रुपए से ज्यादा बताई जाती है।
संजय दत्त के पास दूसरी बाइक डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 1200 है। बताया जाता है कि लगभग 17.50 लाख रुपए की कीमत वाली यह बाइक शाहरुख़ खान ने संजय दत्त को गिफ्ट की थी। दरअसल, संजू बाबा ने शाहरुख़ खान की फिल्म 'रा-वन' में छोटा सा किरदार निभाया था, जिसके लिए उन्होंने फीस नहीं ली थी। तब शाहरुख़ खान ने उन्हें बाइक गिफ्ट कर दी थी।
और पढ़ें...
संजय दत्त ने बदला अपनी कार का नंबर, जानिए अब '4545' की जगह किस नंबर की कारों से करेंगे सवारी
बॉयफ्रेंड की एक्स-गर्लफ्रेंड का नाम सुनते ही भड़क गईं राखी सावंत, इस वजह से जमकर सुनाई खरी-खोटी
दूसरी बार मां बनने की तैयारी कर रहीं भारती सिंह, लेकिन इस वजह से उन्हें अभी करना पड़ेगा इंतजार
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।