- Home
- Entertianment
- Bollywood
- Celebs Spotted: श्रद्धा कपूर बड़ा सा चश्मा-चिपके हुए बाल और बिना मेकअप आईं नजर, ये सेलेब्स भी हुए स्पॉट
Celebs Spotted: श्रद्धा कपूर बड़ा सा चश्मा-चिपके हुए बाल और बिना मेकअप आईं नजर, ये सेलेब्स भी हुए स्पॉट
- FB
- TW
- Linkdin
श्रद्धा कपूर को बिन मेकअप लुक में पहचानना भी मुश्किल हो रहा था। उन्होंने अपने चेहरे को व्हाइट कलर के मास्क से कवर कर रखा था। बता दें कि श्रद्धा कपूर जल्द ही चालबाज इन लंदन और स्त्री 2 जैसी फिल्मों में नजर आएंगी।
इस दौरान श्रद्धा कपूर बांद्रा स्थित एक स्टोर के भीतर जाती स्पॉट हुईं। श्रद्धा ने इशारे से फोटोग्राफरों को फोटो खींचने से भी मना किया, लेकिन तब तक वो कैमरे में कैद हो चुकी थीं।
मलाइका अरोड़ा मंगलवार को बांद्रा स्थित दिव्य योग केंद्र के बाहर स्पॉट हुईं। इस दौरान मलाइका व्हाइट कलर का शॉर्ट्स और ब्लैक टॉप पहना था। उनके हाथ में एक व्हाइट बॉक्स भी नजर आया।
सोनम कपूर सोमवार रात को पति के साथ जोशी हाउस के बाहर स्पॉट हुईं। इस दौरान उनके पति आनंद आहूजा भी साथ थे। सोनम ने ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस पहनी थी। चेहरे को उन्होंने मास्क से ढंक रखा था।
श्रिया सरन सोमवार रात को पति के साथ जोशी हाउस के बाहर स्पॉट हुईं। इस दौरान श्रिया सरन ने व्हाइट टॉप और ब्लैक स्कर्ट कैरी किया था। बता दें कि श्रिया सरन अजय देवगन के साथ फिल्म दृश्यम में नजर आ चुकी हैं।
अपनी अपकमिंग वेब सीरिज नकाब के प्रमोशन के लिए मल्लिका शेरावत मंगलवार को जुहू स्थित सन एंड सैंड होटल पहुंचीं। इस दौरान मल्लिका लाइट ब्लू कलर की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
वेब सीरिज नकाब के प्रमोशन के लिए ईशा गुप्ता मंगलवार को जुहू स्थित सन एंड सैंड होटल के बाहर नजर आईं। इस दौरान ईशा गुप्ता नेवी ब्लू कलर की ड्रेस में नजर आईं।
आलिया भट्ट सोमवार को जोशी हाउस के बाहर नजर आईं। इस दौरान आलिया ने यलो कलर की फ्लोरल प्रिंट वाली ड्रेस पहनी थी। आलिया ने चेहरे को मास्क से ढंक रखा था। बता दें कि आलिया जल्द ही फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगी।
गली ब्वॉय और जवानी जानेमन जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस कुबरा सैत मंगलवार को टी-शर्ट और शॉर्ट्स में स्पॉट हुईं। इस दौरान वहां मौजूद लोग कुबरा की ड्रेस को अजीबोगरीब तरीके देखते रहे।