- Home
- Entertainment
- Bollywood
- The Kashmir Files पर आखिर बोल ही पड़ी Taapsee Pannu, कहा- लोगों के इंटेंशन पर सवाल उठा सकते हैं
The Kashmir Files पर आखिर बोल ही पड़ी Taapsee Pannu, कहा- लोगों के इंटेंशन पर सवाल उठा सकते हैं
एंटरटेनमेंट डेस्क। विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'The Kashmir Files' हर दिन सफलता के नए कीर्तिमान रच रही है। इस फिल्म का कलेक्शन देखकर पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री भोंचक्की रह गई है। फिल्म ताबड़तोड़ बिजनेस कर रही हैं, वहीं बॉलीवुड का एक खेमा अब तक इस मूवी की कमाई पर चुप्पी साधकर बैठा है। इसी जमात से आने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ( Taapsee Pannu ) ने आखिरकार अपना मुंह खोल ही दिया है। पन्नू ने आखिर इस फिल्म के बार में क्या राय रखी है, ये आपको जरुर जाना चाहिए...

तापसी पन्नू ने कहा, 'मैं इस मूवी के कलेक्शन को देख रही हूं। कारण कुछ भी हो, पर ये जैसे भी हुआ है, सच ये है कि ये हुआ है।' तापसी पन्नू यहीं नहीं रुकी,उन्होंने फिल्म को लेकर बिंदास अंदाज में अपनी राय रखी है।
मानसिकता पर उठा सकते हैं सवाल
तापसी पन्नू ने इस मूवी को लेकर कहा, 'अगर एक कम बजट की मूवी इस तरह का कलेक्शन दे सकती हैं तो ये बुरी फिल्म नहीं हो सकती, आप लोगों के मानसिकता पर सवाल उठा सकते हैं, उसके अर्थ और बाकी चीजों पर प्रश्न कर सकते हैं। ये सब चीजें एक विषय हैं, पर आपके पास अपनी राय रखने का बी राइट है। चलिए सहमत या असहमत हो लीजिए।'
तापसी ने कहा, 'कई बार कई सारी चीजें आपके टैलेंट को क्रॉस करके आगे चली जाती हैं। ये बहुत मुश्किल होता है, जब आपको हर घर में, हर डायनिंग टेबल पर चर्चा की जा रही हो, हर व्यक्ति की कसौटी पर सही साबित होना, यह सब तय करता है कि आपका करियर कहां तक जाएगा।
वहीं तापसी पन्नू ने मायानगरी में करियर के बारे में कहा कि 'ये मेंटली बहुत थकाने वाला काम है, क्योंकि मेरी सफलता या असफलता दूसरे लोगों के हाथ में है। मुझे बुरे समय में रहने की अनुमति नहीं है।
तापसी ने कहा कि उन्होंने इसे हर तरह की सिचुएशन को एक्सपेट करना सीख लिया है, इस पेशे में रहने के लिए एक कीमत तो चुकानी ही पड़ती है । तापसी का कहना चाहती है कि ये इंड्स्ट्री आपको खुशी भी देती है और गम सहना भी सिखाती है।
ये भी पढ़ें- टी-शर्ट और निकर में घर के बाहर नजर आई करीना कपूर, हाथ में कप और बिना मेकअप भी दिखी बेहद खूबसूरत
ये भी पढ़ें- फर्श साफ किया, लोगों के ताने सुने फिर भी नहीं मानी स्मृति ईरानी ने हार, जब किस्मत पलटी तो दंग रह गए सभी
ये भी पढ़ें- पढ़ा लिखा जाट...16 दूनी आठ, सो डोंट बी स्मार्ट...अभिषेक बच्चन की दसवीं में सुनने मिलेंगे कुछ ऐसे मजेदार डायलॉग
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।