- Home
- Entertianment
- Bollywood
- वरुण धवन ही नहीं, इन 11 सेलेब्स को भी है गंभीर बीमारी, 2 तो परेशान होकर ख़ुदकुशी तक का सोच चुके
वरुण धवन ही नहीं, इन 11 सेलेब्स को भी है गंभीर बीमारी, 2 तो परेशान होकर ख़ुदकुशी तक का सोच चुके
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड स्टार वरुण धवन (varun Dhawan) का कहना है कि वे वेस्टिबुलर हाइपोफंक्शन नाम के रेयर मेडिकल डिसऑर्डर से जूझ रहे हैं। उन्होंने हाल ही में फिल्म 'भेड़िया' के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में यह खुलासा किया। वैसे अगर एंटरटेनमेंट वर्ल्ड को देखें तो यहां कई ऐसे सेलेब्स हैं, जो अलग-अलग तरह के मेडिकल डिसऑर्डर से जूझ रहे हैं। इनमें रजनीकांत से लेकर शाहरुख़ खान, सलमान खान, सामंथा रुथ प्रभु समेत कई नामी सेलेब्रिटीज शामिल हैं। आइए आपको बताते हैं ऐसे ही सेलेब्स और उनकी बीमारियों के बारे में...
| Published : Nov 05 2022, 04:58 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
यह भी पढ़ें : रेयर बीमारी से जूझ रहे 35 साल के वरुण धवन, ज्यादा प्रेशर लेने की वजह से हुई ऐसी हालत
बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान (Salman Khan) ट्राइजेमिनल न्यूरालजिया नाम की बीमारी से जूझ चुके हैं। ट्राइजेमिनल न्यूरालजिया के चलते चेहरे और सिर की नसों में असहनीय दर्द और तेज जलन होने लगती है। कुछ सेकंड्स से लेकर 2 मिनट तक का यह दर्द इतना असहनीय होता है कि लोग इससे निजात पाने के लिए ख़ुदकुशी तक का सोचने लगते हैं। जिस वक्त सलमान इससे जूझ रहे थे, तब उनके मन में भी आत्महत्या के ख्याल आने लगे थे।
एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज (Ileana D'Cruz) अपने बॉडी डिसमोर्फिक डिसऑर्डर, डिप्रेशन और एंग्जाइटी के बारे में कई बार बात कर चुकी हैं। उनके मुताबिक़, इस डिसऑर्डर के चलते उनके शरीर का शेप थोड़ा सा अजीब दिखता है और इसके चलते उनके मन में सुसाइड के ख्याल भी आते हैं।
महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) मायस्थेनिया ग्रेविस नाम की गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। यह एक ऑटो इम्यून डिसऑर्डर है, जो मशल्स पर बुरा प्रभाव डालता है, जिसके कारण कमजोरी महसूस होती है। इसके अलावा वे लीवर संबंधी दिक्कत से भी जूझ रहे हैं। उनका 75 फीसदी लीवर डैमेज है और वे 25 फीसदी लीवर पर सर्वाइव कर रहे हैं।
एक्ट्रेस स्नेहा उलाल (Sneha Ullal) ऑटो इम्यून डिसऑर्डर की शिकार हैं। उनके मुताबिक़, यह एक ब्लड संबंधी बीमारी, जिसमें उनका खुद का इम्यून सिस्टम उन्हें बीमार रखता है। उनके मुताबिक़, इसी के चलते उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से लंबा ब्रेक ले लिया था।
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) क्रॉनिक सबड्यूरल हेमेटोमा नाम की बीमारी से पीड़ित हैं, जो कि दिमाग की चोटों के कारण हुई है। इस डिसीज के चलते इंसान को अक्सर सिर और कान में असहनीय दर्द होने लगता है, जो उसे परेशान कर देता है।
सोनम कपूर (Sonam Kapoor) लंबे समय से डायबिटीज से जूझ रही हैं। उनके मुताबिक़, उन्हें लगता है कि यह बीमारी उन्हें टीनेज से ही है। हालांकि, अपने स्ट्रिक्ट डाइट प्लान की बदौलत वे इस बीमारी को कंट्रोल में रखती हैं।
इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'पठान' (Pathaan) के प्रमोशन में व्यस्त शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) एक बार शूटिंग के दौरान मशल्स फट जाने के कारण काफी परेशान रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, उन्होंने भयानक दर्द का सामना किया है, जिसके चलते वे डिप्रेशन में भी चले गए थे। इसके अलावा वे 5 बार अपने कंधे की सर्जरी करा चुके हैं। सालों से वे हाथ और पीठ के दर्द से जूझ रहे हैं। बताया जाता है कि फिल्म 'दिल से' के गाने 'छैया छैया' की शूटिंग के दौरान शाहरुख़ को पहली बार पीठ दर्द की समस्या सामने आई थी।
सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) को साल 2011 में ब्रोंकाइटिस नाम की बीमारी डाइग्नोज हुई थी और उन्हें कुछ समय के लिए आईसीयू में तक रहना पड़ा था। वे इसके इलाज के लिए सिंगापुर भी गए थे।
साउथ इंडियन फिल्मों की पॉपुलर अदाकारा नयनतारा (Nayanthara) स्किन डिसऑर्डर से जूझ रही हैं। उनके शरीर में अचानक फोड़े-फुंसी होने लगते हैं और इनसे निजात पाने के लिए वे अंग्रेजी के साथ-साथ आयुर्वेदिक दवाओं का सहारा भी लेती हैं। कथिततौर पर नॉनवेज खाने के बाद उनकी यह समस्या और बढ़ जाती है और उन्हें इसकी वजह से कई बार शूटिंग तक टालनी पड़ी है।
साउथ इंडियन फिल्मों के सुपरस्टार कमल हासन (Kamal Haasan) टाइप 1 डायबिटीज से जूझ रहे हैं। अपने खानपान का ध्यान रख और बराबर वर्कआउट पर ध्यान देकर कमल हासन अपनी इस बीमारी को काबू में रखते हैं।
साउथ इंडियन एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) 2012 में काफी बीमार रहीं। उन्हें पॉलीमॉर्फस लाइट इरप्शन (PLE) नाम की बीमारी हो गई थी, जो स्किन संबंधी डिसीज है। इसके अंतर्गत धूप के कारण इंसान को काफी खुजली होती है और दर्द महसूस होने लगता है। इसके अलावा उन्होंने हाल ही में खुलासा किया कि वे मायोसाइटिस नाम की लाइलाज बीमारी से जूझ रही हैं, जो शरीर की मांसपेशियों पर सूजन का कारण बनती है।
नोट : खबर इंटरनेट पर उपलब्ध विभिन्न सोर्सेस से मिली जानकारी के आधार पर बनाई गई है। एशियानेट न्यूज़ हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है।
और पढ़ें...
2022 की 22 ब्लॉकबस्टर फ़िल्में, साउथ तो छोड़िए गुजराती और मराठी सिनेमा भी दे रहा बॉलीवुड को टक्कर
राखी सावंत ने पोर्न स्टार कहा तो भड़क गईं शर्लिन चोपड़ा, पुलिस शिकायत कर लगाए गंभीर आरोप
'कांतारा' की ऐसी आंधी कि 3 नई बॉलीवुड फ़िल्में मिलकर भी इसके 36वें दिन के बराबर कमाई नहीं कर पाईं
पलक मुछाल की मेहंदी सेरेमनी की 9 INSIDE PHOTOS: देखें जैकी श्रॉफ समेत कौन-कौन पहुंचा?