- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Bhagyashree ने जब पति को घुटनों पर बैठने को कर दिया मजबूर, फोटो शेयर करते हुए कही थी ये बात
Bhagyashree ने जब पति को घुटनों पर बैठने को कर दिया मजबूर, फोटो शेयर करते हुए कही थी ये बात
मुंबई। सलमान खान (Salman Khan) के साथ फिल्म 'मैंने प्यार किया' में काम करके मशहूर हुईं एक्ट्रेस भाग्यश्री (Bhagyashree) 53 साल की हो गई हैं। 23 फरवरी, 1969 को सांगली महाराष्ट्र में पैदा हुईं भाग्यश्री ने अपने करियर की शुरुआत 1987 में टीवी सीरियल 'कच्ची धूप' से की थी। हालांकि, भाग्यश्री को पहचान 1989 में रिलीज हुई उनकी पहली फिल्म 'मैंने प्यार किया' से मिली। इस फिल्म के बाद ही भाग्यश्री ने हिमालय दसानी से शादी कर घर बसा लिया था। फैमिली की मर्जी के बिना भाग्यश्री ने इनसे की थी शादी..
- FB
- TW
- Linkdin
)
बता दें कि भाग्यश्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती हैं। भाग्यश्री ने अक्टूबर, 2020 में एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वो अपने पति हिमालय दसानी के साथ डांस करती नजर आई थीं। फोटो में जहां भाग्यश्री ठुमका लगाती दिख रही हैं तो वहीं उनके पति घुटनों के बल बैठे नजर आ रहे हैं।
इस फोटो को शेयर करते हुए भाग्यश्री (Bhagyashree) ने इससे जुड़ा एक मजेदार किस्सा भी शेयर किया था। भाग्यश्री ने बताया था कि मैंने इन्हें घुटनों पर ला दिया था। इतने ठुमके मारे थे कि इनका दिल घायल होना ही था।
इसके साथ ही भाग्यश्री (Bhagyashree) ने फैंस से अपने मजेदार किस्से शेयर करने को भी कहा। उन्होंने लिखा, कुछ ऐसे ही मजेदार किस्से शेयर कीजिए, जिसमें आप अपने पति को नचाने में कामयाब रही हों। चलो थोड़ा हंस लेते हैं।
भाग्यश्री (Bhagyashree) के फिल्मी करियर की शुरुआत 1989 में आई फिल्म 'मैंने प्यार किया' से हुई थी। हालांकि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही उन्होंने अपने बचपन के दोस्त हिमालय दसानी से शादी करने का फैसला कर लिया। हालांकि, इस फैसले ने उनका करियर बर्बाद कर दिया।
'मैंने प्यार किया' के बाद उन्होंने कुछेक फिल्मों में काम तो किया लेकिन उन्हें वो कामयाबी नहीं मिल पाई। लगातार फिल्में फ्लॉप होने के बाद भाग्यश्री (Bhagyashree) हमेशा के लिए अपनी पर्सनल लाइफ में बिजी हो गईं। बता दें कि भाग्यश्री के दो बच्चे हैं बेटा अभिमन्यु और बेटी अवंतिका।
भाग्यश्री (Bhagyashree) के मुताबिक, उनकी और हिमालय की पहली मुलाकात स्कूल में हुई थी। हिमालय पूरी क्लास में सबसे शैतान था और मैं उस क्लास की मॉनिटर थी। हम दोनों क्लास के बाहर और भीतर अक्सर लड़ते-झगड़ते रहते थे। हालांकि, तब तक हमने कभी एक-दूजे को डेट नहीं किया था।
फिर एक दिन हिमालय ने मुझसे कहा कि वो मुझसे बात करना चाहता है और इसके बाद वो करीब एक हफ्ते तक मुझसे कहने की कोशिश करता रहा, लेकिन हर बार पीछे हट जाता था। फाइनली, मैंने उससे कहा कि देखो जो कुछ कहना है कह दो और मैं वादा करती हूं कि मेरा जवाब पॉजिटिव होगा। इसके बाद उसने कहा कि वो मुझे पसंद करता है।
भाग्यश्री के मुताबिक, हमारी फैमिली शादी के खिलाफ थी, इसलिए हमने एक बड़ा कदम उठाने का फैसला किया। वो दिन हमारे लिए फैसले का दिन था कि हम जीवनसाथी बनेंगे या नहीं। इसके बाद हमने घर से भागकर एक मंदिर में शादी कर ली। इस शादी में हिमालय के पेरेंट्स के अलावा सलमान खान और सूरज बड़जात्या भी पहुंचे थे।
ये भी पढ़ें :
खूबसूरती में मां Bhagyashree से जरा भी कम नहीं 26 साल की बेटी Avantika Dasani, इस वेब सीरिज से किया डेब्यू
जब Bhagyashree को पकड़ कर Kiss करने वाला था ये सुपरस्टार! एक्ट्रेस की हालत हो गई थी खराब
बेटे को सेहरा बांधते तो बहू को लाड करते दिखी Tina Ambani, फेरे-वरमाला की रस्मों की सामने आई PHOTOS