- Home
- Business
- Money News
- World Top 10 Billionaire: मिलिए दुनिया के 10 सबसे अमीर लोगों से, लिस्ट में भारत के भी 2 कारोबारी
World Top 10 Billionaire: मिलिए दुनिया के 10 सबसे अमीर लोगों से, लिस्ट में भारत के भी 2 कारोबारी
- FB
- TW
- Linkdin
फ्रांस के बिजनेसमैन बर्नार्ड अरनॉल्ट फिलहाल अमीरों की सूची में टॉप पर आ गए हैं। बर्नार्ड फ्रेंच इन्वेस्टर होने के साथ ही LMVH के चेयरमैन और CEO भी हैं। फिलहाल इनकी कुल सम्पति 188.6 अरब डॉलर है। LMVH एक लक्ज़री ब्रांड है, जो बहुत कई महंगे प्रोडक्ट्स जैसे घड़ी, कपड़े, जूलरी और परफ्यूम बनाती है।
एलन मस्क की कुल संपत्ति 176.8 बिलियन डॉलर है। एलन मस्क टेस्ला के मालिक हैं, जो इलेक्ट्रिक कार बनाती है। इसके अलावा इनकी दूसरी कंपनी स्पेस एक्स है, जो कि अंतरिक्ष में लोगों को भेजने के साथ ही स्पेस यात्रा को और आसान बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। एलन मस्क ने कुछ महीनों पहले ही ट्विटर को भी खरीद लिया है।
भारत के मशहूर कारोबारी और एशिया के सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी दुनिया के अमीरों की सूची में फिलहाल तीसरे नंबर पर हैं। उनकी संपत्ति $134.9 बिलियन डॉलर है। वे अडानी ग्रुप के फाउंडर और चेयरमैन हैं। उनकी कंपनी पोर्ट मैनेजमेंट, इलेक्ट्रिक पावर, माइनिंग, रिन्यूवेबल एनर्जी, एयरपोर्ट ऑपरेशन, ऑयल एंड गैस, फूड प्रोसेसिंग और इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसे क्षेत्रों में काम कर रही है।
अमेरिकी कंपनी अमेजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस फिलहाल दुनिया के चौथे सबसे अमीर शख्स हैं। इनकी कुल संपत्ति $115.7 अरब डॉलर है। इन्होंने 1994 में अमेजॉन की स्थापना की थी। शुरुआत में इनकी कंपनी सिर्फ किताबें बेचा करती थी, लेकिन आज ये कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी का खिताब अपने नाम कर चुकी है।
बर्कशायर हैथवे के चेयरमैन और सीईओ वॉरेन बफे अमीरों की लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं। उनकी कुल संपत्ति 108.3 बिलियन डॉलर है। वॉरेन बफे का नाम दुनिया के सबसे कामयाब निवेशकों में शामिल है। उन्होंने कहा है कि हर व्यक्ति को पैसे के कम से कम 2 स्रोत विकसित करने चाहिए। इसका फायदा यह है कि अगर किसी वजह से आपकी आमदनी का एक जरिया प्रभावित होता है, तो दूसरी जगह से कमाई होती रहेगी।
बिल गेट्स अमीरों की लिस्ट में छठे नंबर पर हैं। इनकी कुल सम्पति 106.9 बिलियन डॉलर है। कुछ साल पहले तक बिल गेट्स दुनिया के सबसे अमीर आदमी थे। इनकी आय का मुख्य जरिया माइक्रोसॉफ्ट है। ये इस कंपनी के फाउंडर हैं। इसके अलावा बिल गेट्स ने रिटेल, साइंस, एनर्जी, इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों में भी निवेश किया है।
कंप्यूटर टेक्नोलॉजी और सॉफ्टवेयर फील्ड की जानी-मानी कंपनी ओरेकल कॉर्पोरेशन के मालिक लैरी एलिसन इस लिस्ट में 7वें नंबर पर हैं। इनकी कुल नेटवर्थ 102.9 बिलियन डॉलर है। एलिसन ने चार शादियां कीं लेकिन सभी पत्नियों से उनका तलाक हो चुका है। लैरी एलिसन अमेरिका के 41वें सबसे बड़े आइलैंड के मालिक भी हैं।
एक समय में भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन रहे रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी फिलहाल दुनिया के 8वें सबसे अमीर शख्स हैं। उनकी कुल संपत्ति 92.3 बिलियन डॉलर है। हालांकि, वो इस वक्त गौतम अडानी से काफी पीछे हैं। अंबानी की कंपनी पेट्रोलियम रिफाइनिंग, न्यू एनर्जी, टेक्सटाइल्स, पेट्रोकेमिकल्स, एक्सपलोरेशन एंड प्रोडक्शन, पॉलिस्टर, एरोमेटिक्स, रिटेल और कम्युनिकेशन के फील्ड में काम कर रही हैं।
मशहूर सर्च इंजन गूगल के संस्थापक लैरी पेज फिलहाल इस लिस्ट में 9वें नंबर पर हैं। इस समय इनकी कुल संपत्ति 83 बिलियन डॉलर है। बता दें कि गूगल ने 2006 में अरबों डॉलर की डील कर यूट्यूब को खरीद लिया था। इसके अलावा भी गूगल के अन्य कई टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट्स हैं, जिससे इनकी इनकम होती है।
माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व CEO रहे स्टीव बाल्मर फिलहाल अमीरों की लिस्ट में 10वें नंबर पर हैं। उनकी कुल नेटवर्थ 82.8 अरब डॉलर है। बाल्मर ने 2000 से 2014 तक कंपनी में सीईओ रहे। स्टीव बाल्मर का जन्म 24 मार्च, 1956 को अमेरिका के डेट्रॉयट शहर में हुआ था। बाल्मर ने 11 जून 1980 को माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ज्वॉइन की थी।
ये भी देखें :
400 करोड़ के इस आलीशान घर में रहते हैं अडाणी, 3 प्राइवेट जेट के अलावा हैं इन लग्जरी चीजों के मालिक