- Home
- Career
- Education
- कॉमर्स मिनिस्टर बना दिया जाए तो 3 चीजें क्या करेंगी? UPSC 2020 में ऐसे सवालों के जवाब ने शिवाक्षी को बनाया IAS
कॉमर्स मिनिस्टर बना दिया जाए तो 3 चीजें क्या करेंगी? UPSC 2020 में ऐसे सवालों के जवाब ने शिवाक्षी को बनाया IAS
- FB
- TW
- Linkdin
सवाल- जीएसटी में इस समय क्या कमियां हैं, क्या सुधार का सुझाव देंगी?
जवाब- जीएसटी में मल्टीपल रेट अभी भी हैं, ऐसा कहा गया था कि वन नेशन वन टैक्स है। लेकिन अभी भी हमारे पास टैक्स के पांच स्लैब हैं। अभी पूरी तरह से एकीकृत नहीं है। दूसरी चीज हमारे अभी भी कुछ प्रोडक्ट हैं, जैसे—अल्कोहल और पेट्रोलियम के प्रोडक्ट, जिसके मूल्य काफी बदलते रहते हैं और उनके मूल्यों में समस्या आती है। यह अभी भी जीएसटी से बाहर हैं। यह सब चीजें हम जीएसटी में ले आएं तो बहुत बेहतर होगा।
सवाल- आपकी बर्थ प्लेस बाराबंकी है, इसके नाम के पीछे की कहानी क्या है?
जवाब- बाराबंकी की जो जमीन थी वह बारह भागों में विभाजित थी। 12 लोग उस जगह के लिए लड़ रहे थे। इसका नाम अलग—अलग पार्ट में है। जिसे बाराबंकी कहा जाता है।
सवाल- नेशनल एसेट मोनिटाइजेशन पाइपलाइन (राष्ट्रीय संपत्ति मुद्रीकरण पाइपलाइन) अभी लांच हुई है, वित्त मंत्री ने घोषणा की है, आपने पढ़ा है इसके बारे में?
जवाब- जी, हां।
सवाल- तो बताइए ये क्या है?
जवाब- पुराने एसेट जो रिवेन्यू जेनरेट नहीं करें, उनको पीपीपी मॉडल पर लाया जाएगा, ये राजस्व जेनरेट करने का एक तरीका है।
सवाल- अगर आप कुछ दिन के लिए कामर्स मिनिस्टर हों तो आयात निर्यात बढ़ाने के लिए क्या तीन चीजें करेंगे?
जवाब- मैं एफडीए साइन करा दूंगी। डिफरेंस कंट्री के साथ हमें एफडीए करने चाहिए। एक्सपोर्ट पॉलिसी के सापेक्ष कुछ इनिशिएटिव लूंगी।
सवाल- सेवा क्या काम करती हैं?
जवाब- उनकी कॉफी शाप है। जिसके जरिए वह चिकनकारी प्रोडक्ट को सेल करते हैं।
कौन हैं शिवाक्षी
लखनऊ के इंदिरा नगर की रहने वाली शिवाक्षी का बचपन से ही सिविल सर्विसेज में जाने का सपना था। पहले अटेम्पट में UPSC एग्जाम नहीं निकाल पाने वाली शिवाक्षी दीक्षित (shivakshi dikshit) ने अपने दूसरे अटेम्पट में UPSC क्वालिफाई कर लिया है।
युवाओं को क्या संदेश
शिवाक्षी का युवाओं से कहना है कि वह अपने करियर को बहुत ही गंभीरता से लें। बहुत सारे डिस्ट्रैक्शन होते हैं। विशेषकर डिजिटल युग में इनकी कोई कमी नहीं है। पर किसी वजह से आप अपने करियर के साथ कोई समझौता नहीं करें। अपने करियर का चुनाव बहुत सोच समझकर करें। ऐसा बिल्कुल नहीं करें कि सब लोग कहते हैं कि सिविल सर्विस बहुत अच्छी है। इसलिए आप सिविल सर्विस की तैयारी में जुट गएं। आप जो भी करियर चुनें, पहले यह देख लें कि आपकी उसमें रूचि है या नहीं। वह काम क्या है? सबसे ज्यादा आपकी उस काम में रूचि होनी चाहिए। अगर आपको सिविल सर्विस का काम पता है और उसमें रूचि है तो आप इस करियर का चुनाव करें। फिर अच्छी तरह योजना बनाकर पढाई करें तो असंभव कुछ भी नहीं है। कई बार हमें दो साल लग जाते हैं। परीक्षा थोड़ी कठिन है, समझने में समय लगता है। लेकिन खुद को डिमोटिवेट न होने दें। अगर सिविल सर्विस में चयन नहीं होता है तो भी बहुत सारे विकल्प हैं। बेस्ट परफार्मेंस करने की कोशिश करनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें- बचपन से मजाक में दादा कहते थे- मेरी बेटी डीएम बनेगी, किस्मत देखिए UPSC टॉपर बन गई लाडली
UPSC 2020: 22 साल का यह लड़का 1st अटेम्प्ट में बनेगा आईपीएस, कहा- बिना कोचिंग घर से की पढ़ाई
UPSC 2020 टॉपर वरुणा अग्रवाल ने कंपटीशन की तैयारी में लगे स्टूडेंट्स के लिए बताए धांसू Do & Don'ts