- Home
- Career
- Education
- अगर आपकी सोच है क्रिएटिव तो आपके लिए सुनहरा अवसर, मार्केट में बढ़ रही है प्रोडक्ट मैनेजर की डिमांड
अगर आपकी सोच है क्रिएटिव तो आपके लिए सुनहरा अवसर, मार्केट में बढ़ रही है प्रोडक्ट मैनेजर की डिमांड
- FB
- TW
- Linkdin
क्यों बढ़ी डिमांड
स्टार्टअप इंडिया और मेक इन इंडिया जैसे प्रोग्राम के चलते हुए अब हर शहर में प्रोडक्ट मनैजर की अच्छी खासी डिमांड बढ़ गई है। अगर आफ भी क्रिएटिव सोच और प्लानिंग कर सकते हैं तो इस फील्ड में आपके लिए कई सुनहरे मौके हैं।
इसे भी पढे़ं- UGC NET 2021: NTA ने ओपन की करेक्शन विंडो, कैंडिडेट्स को सुधार करने के लिए देने होंगे पैसे
क्या होता है काम
प्रोडक्ट मैनेजर का काम प्रोडक्ट प्लानिंग, रिसर्च, क्रिएशन, डिजाइनिंग, मैन्युफेक्चरिंग, पैकेजिंग, लेवलिंग सेल्स और मार्केटटिंग संबंधी प्रक्रियाओं को देखना होता है। इनका मुख्य काम होता है किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस को मार्केट में बनाए रखने के लिए या नए प्रोडेक्ट के लिए होता है।
इसे भी पढ़ें- Upsc Interview: दूसरा जन्म आप किस रूप में लेंगी? कैंडिडेट ने बताया क्यों बनना है उसे महिला
कहां से कर सकते हैं कोर्स
मैनेजमेंट के सभी संस्थानों से एमबीए कर सकते हैं। उममें भी एक पार्ट इसका होता है। इसके अलावा आईआईटी दिल्ली, इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेट एंड एडमिनिस्ट्रेशन, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद से कोर्स कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- Upsc Interview: क्या दीपिका पादुकोण ने अपने लिए सही जीवन साथी चुना है? जानें क्या दिया होगा कैंडिडेट ने जवाब
तेजी से बढ़ रही है डिमांड
प्रोडक्ट मैनेजर के फील्ड में डिमांड तेजी से बढ़ रही है। आने वाले समय में इमें और ज्यादा ग्रोथ होगी। सरकार भी स्टार्टअप पर ध्यान दे रही हैं और आने वाले समय में भारत प्रोडेक्शन का हब बनेना जिस कारण से इस फील्ड में काफी ग्रोथ है।
इसे भी पढे़ं- Upsc Interview: क्या अब भी भूत-प्रेत होते हैं, आपका भेजा फ्राई कर देगा कैडिडेट्स का जवाब
हर कंपनी में है जॉब
प्रोडक्ट मैनेजर के लिए कपनियां से लगातार मांग बढ़ रही है। हर फील्ड के प्रोडक्ट प्रोडेक्शन एंड मैन्युफैचरिंग के प्रोडक्ट के लिए मैनेजर की जरूरत होती है। आईटी कंपनी हो या फिर कोई मोबाइल या गैजेट प्रोडेक्शन सभी के लिए प्रोडेक्ट मैनेजर की जरूरत होती है।
इसे भी पढे़ं- UPSC Interview: ऐसी कौन सी परिस्थिति है जब आप किसी की हत्या कर सकते हैं?, कैंडिडेट में दिया धांसू जवाब