- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- एक फोन कॉल ने फेर दिया था Akshay Kumar सारी उम्मीदों पर पानी, झटका लगते ही चूर-चूर हो गए थे सारे सपने
एक फोन कॉल ने फेर दिया था Akshay Kumar सारी उम्मीदों पर पानी, झटका लगते ही चूर-चूर हो गए थे सारे सपने
मुंबई. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में 31 साल पूरे कर लिए है। उन्होंने 25 जनवरी, 1991 को आई फिल्म सौगंध (Saugandh) से इंडस्ट्री में कदम रखा था। हालांकि, उनकी पहली ही फिल्म सुपरफ्लॉप साबित हुई थी। बावजूद इसके उन्होंने अपने दम पर बॉलीवुड में नाम कमाया। आज वे इंडस्ट्री के सबसे बिजी स्टार्स में से एक है। उनके पास फिल्मों की लाइन लगी हुई है। इतना ही नहीं वे बैक टू बैक फिल्मों की शूटिंग भी कर रहे हैं। पर शायद कम ही लोग जानते हैं कि अजय देवगन (Ajay Devgn) ने जिस ब्लॉकबस्टर फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था वो पहले अक्षय कुमार को ऑफर हुई थी। इस फिल्म का नाम है फूल और कांटे (Film Phool Aur Kaante)। लेकिन उस रात आए एक फोन कॉल ने उनकी किस्मत बदलकर रख दी। पल भर में उनकी सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया था और उन्हें फ्लॉप फिल्म सौगंध से डेब्यू करना पड़ा। नीचे पढ़ें अक्षय कुमार के बॉलीवुड में डेब्यू करने की अनसुनी कहानी...
| Published : Jan 25 2022, 03:12 PM IST / Updated: Jan 25 2022, 03:26 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
अक्षय कुमार ने इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें फिल्म फूल और कांटे में ऐन मौके पर रिप्लेस कर दिया गया था। मैं 1991 में रिलीज हुई फिल्म फूल और कांटे में था। मैं इस फिल्म के सॉन्ग्स की मेकिंग में, फोटोशूट्स में और इसके अलावा और भी कई जगहों में मौजूद था।
अक्षय ने इंटरव्यू में बताया था- नदीम-श्रवण के साथ मेरा म्यूजिक सेशन चल रहा था, मैं फिल्म फूल और कांटे की शूटिंग की तैयारी कर रहा था, इसी दौरान एक कॉल आया और मुझसे कहा गया कि वे सुबह शूटिंग के लिए ना आए।
बता दें कि फिल्म में अक्षय की जगह अजय देवगन को लिया गया था। ये फिल्म 1991 में आई थी। इसके बाद अक्षय कुमार ने इसी साल फिल्म सौगंध से डेब्यू किया था। हालांकि, ये फिल्म सुपरफ्लॉप रही थी। फूल और कांटे के साथ ही अजय देवगन ने अपने करियर की शुरुआत की थी। अजय बॉलीवुड में स्टंटमैन वीरु देवगन के बेटे हैं, वहीं अक्षय दिल्ली के आउटसाइडर हैं।
अक्षय ने बताया था- मैंने 1993 में आई आमिर खान की फिल्म जो जीता वही सिकंदर के लिए भी ऑडिशन दिया था। ये रोल एंटी हीरो का था। ऑडिशन में मुझे रिजेक्ट कर दिया गया और मेरी जगह दीपक तिजोरी को रोल दे दिया गया।
90 का दशक वो वक्त था जब अक्षय कुमार की पहचान बॉलीवुड में होने लगी थी। उन्हें धड़ाधड़ फिल्मों के ऑफर भी मिलने लगे थे। 1994 में ही उनकी 12 फिल्में रिलीज हुईं थी। 1991 से 2000 तक अक्षय कुमार ने करीब 42 फिल्मों में काम दिया था, जिसमें से लगभग 12 फिल्में ही हिट हो पाई थी।
अक्षय ने बताया था कि उन्होंने एक्टर बनने का फैसला क्यों लिया? दरअसल, वो बच्चों को मार्शल आर्ट्स सिखाया करते थे। उस वक्त उनके एक स्टूडेंट के पिता ने उनसे कहा कि उन्हें मॉडलिंग में हाथ आजमाना चाहिए। इसके बाद अक्षय एक स्टूडियो पहुंचे और वहां एक लड़की आई। उन दोनों ने साथ में पोज दिए और कुछ फोटोज भी खिंचवाई। उन्हें शाम को 21000 रुपए का चेक थमा दिया गया।
अक्षय ने अपनी फिल्म को लेकर बातें करते हुए बताया था कि जिन्होंने उन्हें एक्टर बनने का ऑफर दिया उन्होंने उनकी मुलाकात प्रमोद चक्रवर्ती से करवाई। पहली मुलाकात में ही उन्होंने उन्हें 5 मिनट के अंदर 3 फिल्में ऑफर कर डाली और ये तीनों फिल्में फ्लॉप रहीं और फिर चौथी फिल्म थोड़ी ठीक-ठाक रही।
अक्षय कुमार की 11 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है। 100 करोड़ वाली उनकी पहली फिल्म हाउसफुल 2 है। वे बॉलीवुड के एकमात्र ऐसे सुपरस्टार हैं, जिनकी एक ही साल में 3 फिल्मों ने 200 करोड़ का कलेक्शन किया है, जबकि उनकी फिल्मों- मिशन मंगल, हाउसफुल 4 और गुड न्यूज ने 200 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया था।
अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो फिलहाल वे अपनी अपकमिंग फिल्म ओएमजी 2 और रामसेतु की शूटिंग में बिजी है। इसके अलावा अक्षय बच्चन पांडे, रक्षाबंधन, सिंड्रैला, डबल एक्स एल, ड्राइविंग लाइसेंस, राउडी राठौर 2, सेल्फी गोरखा, पृथ्वीराज में नजर आने वाले है। वे आखिरी बार डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म अतरंगी रे में सारा अली खान और धनुष के साथ नजर आए थे।
ये भी पढ़ें
Republic Day 2022: पिछले 10 सालों में गणतंत्र दिवस पर रिलीज हुईं ये 8 फिल्में, जानें क्या रहा इनका हाल
Varun Dhawan की शादी को हुआ सालभर, पत्नी को गले लगाते आए नजर, दिखाई अपनी वेडिंग की अनसीन फोटोज
Riya Sen Birthday: कम उम्र में धमाल मचाने वाली इस हीरोइन का है विवादों से नाता, इसलिए नहीं चला करियर
बिजनेस वुमन है Dharmendra की छोटी बहू Tanya Deol, पति के बुरे वक्त में चट्टान की तरह खड़ी रही थी साथ