- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- इस दिन आलिया भट्ट को लगेगी रणबीर कपूर के नाम की मेहंदी, हल्दी लगने की डेट भी आई सामने, यहां होंगे फेरे
इस दिन आलिया भट्ट को लगेगी रणबीर कपूर के नाम की मेहंदी, हल्दी लगने की डेट भी आई सामने, यहां होंगे फेरे
मुंबई. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की शादी को लेकर इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। अब दोनों की शादी को लेकर और भी नई जानकारियां सामने आ रही है। मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों की शादी RK हाउस में होगी। वहीं, कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन 13 अप्रैल से शुरू होंगे। सामने आ रही खबरों की मानें तो आलिया के हाथों में रणबीर के नाम की मेहंदी 13 अप्रैल को लगेंगी। वहीं, इसके अगले दिन यानी 14 अप्रैल को हल्दी सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि कपूर खानदान में दोनों की शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही है। हालांकि, अभी तक किसी की भी तरफ से शादी को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है। नीचे पढ़ें आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी से जुड़ी कुछ नई जानकारी...

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी को लेकर हर कोई उत्सुक नजर आ रहा है। शादी के बारे में हर डिलेट जानने में आमजन से लेकर सेलेब्स पर रुचि दिखा रहे हैं। कहां जा रहा है कि इस शादी को ग्रैंड लेवल पर बनाने के लिए खास तैयारियां हो रही है।
ईटाइम्स की रिपोर्ट्स की मानें तो आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के वेडिंग फंक्शन 13 अप्रैल से शुरू होने जा रहे हैं। मेहंदी और हल्दी सेरेमनी के बाद कपल शादी के बंधन में बंधेगा।
हाल ही में खबर आई थी कि आलिया-रणबीर 17 अप्रैल को सात फेरे लेंगे, लेकिन अब नई जानकारी सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों 15 अप्रैल की अल सुबह फेरे लेकर शादी के बंधन में बंधेंगे।
आलिया-रणबीर की शादी में फैमिली के साथ खास दोस्त शामिल होंगे। वहीं, चैम्बूर के आरके हाउस में ही दोनों का वेडिंग रिसेप्शन भी आयोजित किया जाएगा। खबरों की मानें तो शादी में करीब 450 गेस्ट के शामिल होने की उम्मीद है।
आपको बता दें कि कपूर पीढ़ी में रणबीर की कपूर के तौर पर ये आखिरी शादी है। यहीं वजह है कि इस ग्रैंड बनाने के लिए जोरदार तैयारियां की जा रही है। कपूर खानदान रणबीर की मेहंदी, हल्दी और संगीत सेरेमनी में धूम मचाने के लिए तैयार है।
मीडिया में आ रही खबरों की मानें तो आलिया-रणबीर की शादी में शामिल होने वाले गेस्ट की लिस्ट भी सामने आ गई है। इसमें करन जौहर, आदित्य रॉय कपूर, अर्जुन कपूर, शाहरुख खान, मनीष मल्होत्रा, वरुण धवन, फरहान अख्तर, दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ, अयान मुखर्जी सहित अन्य शामिल होंगे।
पहले खबरें आ रही था कि रणबीर-आलिया शादी के बाद अपनी-अपनी फिल्मों की शूटिंग में बिजी हो जाएंगे और हनीमून पर नहीं जाएंगे। लेकिन अब खबर है दोनों स्विट्जरलैंड हनीमून मनाने जाएंगे।
आपको बता दें कि जब आलिया भट्ट 11 साल की तभी से उन्हें रणबीर कपूर पर क्रश था और वे उन्हीं से शादी करने चाहती थी। ये बात खुद आलिया ने इंटरव्यू के दौरान कही थी। हालांकि, दोनों की लव स्टोरी फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के दौरान शुरू हुई थी।
जब धर्मेन्द्र ने फेर दिया था जितेन्द्र की सारी उम्मीदों पर पानी, एक फोन ने बदलकर रख दिया सारा खेल
आखिर क्यों पत्नी ऐश्वर्या राय की तारीफ करते नहीं थक रहे अभिषेक बच्चन, ये है इसके पीछे छुपा बड़ा राज
तो इस शख्स की वजह से करीब आए थे अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय, फिर ऐसे बढ़ी थी दोनों के बीच नजदीकियां
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।