- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- Satte Pe Satta @ 40: प्रेग्नेंसी में की थी Hema Malini ने शूटिंग, Amitabh Bachchan की वजह से मिला था रोल
Satte Pe Satta @ 40: प्रेग्नेंसी में की थी Hema Malini ने शूटिंग, Amitabh Bachchan की वजह से मिला था रोल
मुंबई. अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan) और हेमा मालिनी (Hema Malini) की फिल्म सत्ते पे सत्ता (Satte Pe Satta) की रिलीज को 40 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म 1982 में रिलीज हुई थी। डायरेक्टर राज एन सिप्पी (Raj Sippy) की ये फिल्म 1954 में आई अमेरिकन फिल्म सेवन फ्राइड्स एंड सेवन ब्रदर्स (Seven Brides for Seven Brothers) का हिंदी रीमेक है। भारी-भरकम स्टारकास्ट वाली इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर धमाल मचाया था और अच्छा खासा बिजनेस भी किया था। फिल्म में अमजद खान (Amjad Khan), सचिन (Sachin) , शक्ति कपूर (Shakti Kapoor), रंजीता कौर (Ranjeeta Kaur, सारिका (Sarika), प्रेमा नारायण (Prema Narayan), कंवलजीत सिंह (Kanwaljit Singh) लीड रोल में थे। वैसे, आपको बता दें कि इस फिल्म के लिए हेमा मालिनी लीड एक्ट्रेस के लिए पहली पसंद नहीं थी। लेकिन बिग बी के कहने पर उन्हें फिल्म में लिया गया था। नीचे पढ़ें हेमा मालिनी ने प्रेग्नेंट होने के बावजूद पूरी फिल्म की शूटिंग की थी...
| Published : Jan 23 2022, 11:38 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
फिल्म सत्ते पे सत्ता में डायरेक्टर राज एन सिप्पी किसी ओर एक्ट्रेस को लेना चाहते थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिप्पी इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ रेखा (Rekha) को कास्ट करना चाहते थे। मगर उस समय में रेखा और अमिताभ के रिश्तों की वजह से काफी परेशानियां आ गई थीं, जिसकी वजह से रेखा इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाई थीं।
रेखा के फिल्म का हिस्सा न बन पाने के बाद परवीन बॉबी को फिल्म में लेने की बात चले, लेकिन उस समय तक वो भी फिल्मों से दूरी बना चुकी थीं और उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया था। फिर अमिताभ बच्चन ने हेमा मालिनी का नाम सजेस्ट किया।
दरअसल, मेकर्स ने इस फिल्म में परवीन बाबी को लेने का मन इसलिए बनाया क्योंकि वो पहले ही अमिताभ के साथ 8 फिल्मों में काम कर चुकी थीं। लेकिन मेकर्स को उस वक्त निराशा हाथ लगी, जब पता चला कि परवीन ने फिल्म लाइन छोड़ आध्यात्म की राह पकड़ ली है।
इसके बाद खुद अमिताभ बच्चन ने ही फिल्म के लिए हेमा मालिनी का नाम सुझाया। हेमा को फाइनल तो कर लिया गया लेकिन उनके लिए इस फिल्म की शूटिंग करना इतना आसान भी नहीं था। दरअसल, शूटिंग के दौरान हेमा मालिनी प्रेग्नेंट थीं। ऐसे में उन्हें बहुत संभलकर काम करना पड़ता था और वक्त भी ज्यादा लगता था।
कहा जाता है कि फिल्म के एक गाने परियों का मेला है.. में हेमा मालिनी का बेबी बंप साफतौर पर नजर आया था। मेकर्स ने इसे शॉल से ढंकने की कोशिश जरूरी की थी, लेकिन इसके बावजूद वो ऐसा करने में कामयाब नहीं हो पाए थे। इतना ही नहीं, प्रेग्नेंसी के चलते हेमा मालिनी ने कहा था कि उनके ज्यादातर शॉट्स क्लोजअप लिए जाएं ताकि बेबी बंप न दिखे।
फिल्म के दौरान प्रेग्नेंसी के चलते हेमा मालिनी का वजन काफी बढ़ गया था, जो कि फिल्म की कहानी के हिसाब से परफेक्ट था। हालांकि, हेमा की प्रेग्नेंसी के चलते इस फिल्म की शूटिंग करीब सालभर डिले हो गई थी।
बता दें कि शूटिंग के बाद और रिलीज से ठीक दो महीने पहले हेमा मालिनी मां बन गई थीं। हेमा ने 2 नवंबर, 1981 को अपनी पहली बेटी ईशा देओल को जन्म दिया था। इसके दो महीने बाद यानी 22 जनवरी, 1982 को फिल्म रिलीज हुई थी।
उस दौर में ये फिल्म महज 1 करोड़ 60 लाख में बन गई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर करीब 4.25 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। बता दें कि इसी फिल्म के एक एक्टर सचिन पिलगांवकर ने इस फिल्म को मराठी भाषा में भी बनाया था।
बता दें कि सत्ते पे सत्ता का रीमेक बनाने की तैयारी चल रही है। इसे रोहित शेट्टी और फरहा खान मिलकर बनाने वाले हैं। फिल्म में 7 भाइयों के रोल के लिए तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन जैसे एक्टर्स को अप्रोच किया गया है। वहीं अमजद खान वाला रोल संजय दत्त निभा सकते हैं।
ये भी पढ़ें
Ramesh Sippy Birthday: Sholay बनाने नहीं थे इस डायरेक्टर के पास पैसे, फिर ऐसे तिकड़म भिड़ाकर पूरी की फिल्म
Divya Bharti से Sushant Singh Rajput तक, वो सेलेब्स जिनकी मौत से हिल गई थी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री
Ritu Shivpuri Birthday: पति की लाइफ बचाने अपना सबकुछ दांव पर लगाने वाली अब जी रही गुमनाम जिंदगी
Saif Ali Khan के बेटे संग डेट पर पकड़ी गई Shweta Tiwari की बेटी, इन्हें देखते ही छुपा लिया चेहरा
Shilpa Shetty से Shahrukh Khan तक, कुछ ऐसे दिखते है सरोगेसी से पैदा हुए इन बॉलीवुड स्टार्स के बच्चे