- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- एक्सीडेंट के कारण कोमा में चले गए थे अमजद खान, टूट गईं थीं 13 पसलियां, ऐसे बचाई थी अमिताभ ने जान
एक्सीडेंट के कारण कोमा में चले गए थे अमजद खान, टूट गईं थीं 13 पसलियां, ऐसे बचाई थी अमिताभ ने जान
| Published : Nov 12 2019, 11:31 AM IST
एक्सीडेंट के कारण कोमा में चले गए थे अमजद खान, टूट गईं थीं 13 पसलियां, ऐसे बचाई थी अमिताभ ने जान
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
14
1976 में अमजद खान फिल्म 'दि ग्रेट गैम्बलर' की शूटिंग के लिए मुंबई से गोवा जा रहे थे। रास्ते में सावंतवाड़ी के पास उनका जबरदस्त एक्सीडेंट हो गया था। गाड़ी का स्टीयरिंग उनकी छाती में जा घुसा था। ज्यादा खून बहने की वजह से अमजद कोमा में चले गए थे।
24
अमजद खान की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टर्स ने फौरन ऑपरेशन करने की बात कही थी। लेकिन इस दौरान अमजद की फैमिली का कोई मेंबर वहां नहीं था, जो डाक्यूमेंट पर साइन कर सके। एक्सीडेंट की बात सुनकर अमिताभ अस्पताल पहुंचे थे। ऐसे में अमिताभ ने अमजद के ऑपरेशन के लिए डॉक्यूमेंट्स पर साइन किए थे।
34
लंबे समय तक अस्पताल में रहने के बाद अमजद दवाइयों से रिकवर होने लगे थे लेकिन इस दौरान उन्हें जो दवाइयां दी गईं, उससे उनका वजन बढ़ने लगा था, जिससे उन्हें काफी परेशानी हुई थीं।
44
बढ़ते वजन की वजह से ही अमजद को हार्ट और हेल्थ से जुड़ी कई गंभीर समस्याएं होने लगी थी। वे लंबे समय तक व्हीलचेयर पर ही रहे थे। इसके बाद मोटापे के चलते 1992 में हार्ट फेल होने की वजह से 52 साल की उम्र में उनकी मौत हो गई।