- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- कभी बने खौफनाक विलेन तो कभी कॉमेडियन, Anupam Kher ने अपने किरदारों में कई तरह के रंग भर जीता दिल
कभी बने खौफनाक विलेन तो कभी कॉमेडियन, Anupam Kher ने अपने किरदारों में कई तरह के रंग भर जीता दिल
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि अनुपम खेर ने कर्मा, तेजाब, राम लखन, डैडी, चालबाज, दिल, लम्हे, हम, दिल है के मानता नहीं, बेटा, शोला और शबनम, डर, हम आपके हैं कौन, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कुछ कुछ होता है, मोहब्बतें जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में डिफरेंट रोल प्ले किए।
अनुपम खेर ने 1992 में आई फिल्म शोला और शबनम में मेजर लाठी का रोल प्ले किया था। इस फिल्म में वे कॉमेडी करती भी नजर आए थे। फिल्म में उनके साथ गोविंदा और दिवाय भारती लीड रोल में थे।
1992 में आई फिल्म बेटा में अनुपम खेर का कॉमेडी के साथ विलेन का रोल भी था। फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित लीड रोल में थे।
1991 में आई फिल्म दिल है के मानता नहीं में अनुपम खेर कॉमेडी करते नजर आए थे। इस फिल्म में उन्होंने पूजा भट्ट के पिता का रोल प्ले किया था। उनके साथ आमिर खान भी लीड रोल में थे।
अनुपम खेर की फिल्म हम 1991 में आई थी। इस फिल्म में उन्होंने विलेन का रोल प्ले किया था। हालांकि, वे थोड़ी कॉमेडी भी करते नजर आए थे। फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, गोविंदा और किमी काटकर लीड रोल में थे।
1990 में आई फिल्म दिल में अनुपम खेर ने एक कंजूस बाप का रोल प्ले किया था। फिल्म में उनके साथ आमिर खान और माधुरी दीक्षित लीड रोल में थे।
1989 में आई फिल्म चालबाज में अनुपम खेर ने विलेन के साथ ही कॉमेडियन का किरदार भी निभाया था। इस फिल्म में उनके साथ सनी देओल, रजनीकांत और श्रीदेवी थी।
1989 में आई फिल्म ब्लॉकबस्टर फिल्म राम लखन में अनुपम खेर कॉमेडी करते नजर आए थे। फिल्म में उन्होंने माधुरी दीक्षित के पिता का रोल प्ले किया था। इसमें अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, जिंपल कपाड़िया और राखी लीड रोल में थे।
अनुपम खेर ने 1988 में आई फिल्म तेजाब में ऐसे पिता का किरदार निभाया था जो पैसों का लालची होता है। फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित लीड रोल में थे।
1986 में आई फिल्म कर्मा में अनुपम खेर ने एक खूंखार विलेन का रोल प्ले किया था। उनका ये रोल काफी पसंद किया गया था। फिल्म में अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, श्रीदेवी, पूनम ढिल्लन और दिलीप कुनार लीड रोल में थे।
1984 में आई फिल्म सारांश में अनुपम खेर ने एक बूढ़े पिता का किरदार निभाया था। इस रोल को पाने के लिए वे फिल्म के डायरेक्टर महेश भट्ट से भिड़ गए थे।
ये भी पढ़ें
आगे से लेकर पीछे तक जालीदार कपड़ों में दिखी Nia Sharma तो रश्मि देसाई ने पहनी हद से ज्यादा बोल्ड ड्रेस
कटी-फटी ड्रेस में Urfi Javed ने दिए कातिलाना पोज, एक बोला-इस तरह के कपड़े पहन ये रोज जाती कहां है
5 साल के बेटे ने ऐसा डराया गिरते-गिरते बचे Saif Ali Khan तो अपनी में धुन में मगन दिखी Kareena Kapoor
बिना मेकअप इस हालत में दिखी Akshay Kumar की सास, पहचानना हुआ मुश्किल, कभी बिकिनी पहन मचाया था हंगाम