- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- दीपिका पादुकोण के बेशरम रंग के बाद अपर्णा शेट्टी भी आईं निशाने पर, 'मसालेदार तेरा प्यार' पर रोक की मांग
दीपिका पादुकोण के बेशरम रंग के बाद अपर्णा शेट्टी भी आईं निशाने पर, 'मसालेदार तेरा प्यार' पर रोक की मांग
एंटरटेनमेंट डेस्क, People's anger against Aparna Shetty । बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर मास्टर गणेश आचार्य और अपर्णा शेट्टी का गाना मसालेदार तेरा प्यार हाल ही में रिलीज हुआ है। इस सांग में अपर्णा शेट्टी ने बेहद बोल्ड लुक शो ऑफ किया है । RGF Music के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किए इस गाने में अपर्णा शेट्टी गेरूआ रंग के रिलीविंग आउटफिट में अपनी टोंड टागें फ्लान्ट करती दिख रही हैं। कई लोगों को उनका इस ऑरेंज ड्रेस में सेक्सी लुक दिखाना पसंद नहीं आया है। देखें डिटेल...

शाहरुख खान- दीपिका पादुकोण स्टारर बेशरम रंग गाने में ऑरेज बिकिनी विवाद के बाद अब बॉलीवुड एक्ट्रेस अपर्णा शेट्टी की ड्रेस पर लोगों ने आपत्ति जताई है।
अपर्णा शेट्टी और कोरियोग्राफर गणेश आचार्य का सांग 'मसालेदार तेरा प्यार' हाल ही में रिलीज हुआ है। इस गाने में अपर्णा ने बेहद बोल्ड और सेक्सी एक्सप्रेशन दिए हैं।
अपर्णा ने इस गाने में गेरुआ रंग की कॉस्टयूम का ऑप्शन चुना है। वहीं इसमें सेंसुअस एक्सप्रेशन पर धार्मिक संगठनों से जुड़े कुछ लोगों ने आपत्ति जताई है।
लोगों का कहना है कि इस गाने में एक्ट्रेस ने जानबूझकर उनके धर्म में पवित्र माने गए रंग के कपड़े पहनकर अश्लील डांस किया है। यह देश की सनातन संस्कृति पर हमला है। इसलिए इस सांग पर तत्काल रोक लगाई जाने चाहिए ।
मसालेदार तेरा प्यार में कोरियोग्राफर गणेश आचार्य और अपर्णा शेट्टी ने रोमांटिक अदाओं के साथ डांस परफॉर्म किया है। जिसमें अपर्णा शेट्टी गेरुआ कलर के आउटफिट में दिखाई दे रही हैं। यह रंग दीपिका पादुकोण बेशरम सांग से मिलता- जुलता है। इस पर लोगों को आपत्ति है।
धार्मिक संगठनों से जुड़े कई कार्यकर्ताओं ने इसे भारत की सभ्यता, संस्कृति से खिलवाड़ बताया है। लोगों ने अपर्णा शेट्टी को भी जमकर खरी खोटी सुनाई है। वहीं मेकर्स के प्रति नाराजगी भी जताई है। मसालेदार तेरा प्यार गाना RGF Music के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। गाना देखने केलिए लिंक पर क्लिक करें : https://youtu.be/uhwYpDmZD5A
पठान फिल्म के बेशरम रंग गाने में दीपिका पादुकोण के ऑरेंज बिकिनी पहनने पर बीते दिनों जमकर विवाद हुआ था। इसके बाद जब ट्रेलर लॉन्च हुआ तो उसमें ऐसे किसी कंट्रोवर्सियल सीन को नहीं रखा गया था । पठान के फिल्म मेकर ने भले ही अपनी हिंदू संगठनों के इमोशन को समझते हुए अश्लील सीन हटा दिए हो, लेकिन इससे इंस्पायर होकर अब कई गाने और रील में ऑरेंज रिलीविंग आउटफिट का इस्तेमाल किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें-
बॉक्स ऑफिस पर भिड़े साउथ के दो सुपरस्टार, जानिए दोनों की फिल्मों में कौन किस पर पड़ रही भारी
'पठान' के लिए SRK ने पहली सैलरी के मुकाबले 2 करोड़ गुना फीस ली! जानिए और कहां-कहां से करते हैं
DISASTER रहे HIT मशीन तब्बू के ये 5 साल, लगातार दी 10 फ्लॉप फिल्में, 3 तो 2 करोड़ भी नहीं कमा पाई
ऊंट पर बैठते ही निकल गई शहनाज गिल की चीख, जानें क्यों 'अम्मा अम्मा' चिल्लाने लगी एक्ट्रेस
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।