- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- बाहुबली चलाते थे लैपटॉप तो मोबाइल में बिजी रहती थी देवसेना, सेट पर यूं मस्ती करते थे स्टार्स
बाहुबली चलाते थे लैपटॉप तो मोबाइल में बिजी रहती थी देवसेना, सेट पर यूं मस्ती करते थे स्टार्स
- FB
- TW
- Linkdin
फिल्म को तीन साल पूरे होने की खुशी में फिल्म की स्टार कास्ट तमन्ना, अनुष्का और प्रभास ने भी फैंस का आभार जताते हुए शूटिंग की कुछ अनदेखी फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। सेट पर जहां बाहुबली प्रभास लैपटॉप पर काम करते नजर आते था तो देवसेना बनी अनुष्का शेट्टी मोबाइल में बिजी रहती थी।
बाहुबली का किरदार निभाने वाले प्रभास ने अपने इंस्टाग्राम पर बाहुबली के सेट की फोटो शेयर की है। उन्होंने कैप्शन लिखा- बाहुबली 2 महज एक फिल्म नहीं है जिसे दर्शकों का प्यार मिला बल्कि मेरी जिंदगी की भी सबसे बड़ी फिल्म है। मैं शुक्रगुजार हूं अपने फैंस, टीम और डायरेक्टर एस एस राजामौली का, जिन्होंने इसे सबसे यादगार प्रोजेक्ट बनाया।
तमन्ना ने फिल्म के सेट की कुछ बिहाइंड द सीन फोटोज शेयर की हैं। इसके साथ उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा- मुझे यकीन नहीं होता कि हम तीसरा ग्लोरियस साल मना रहे हैं। मुझे अब भी सेट में अपना पहला दिन याद है जब डायरेक्टर एसएस राजामौली के निर्देशन में काम करने का सपना पूरा हुआ।
2015 में आई फिल्म बाहुबली-द बिग्निंग के बाद बाहुबली-द कॉन्क्लूजन को 28 अप्रैल 2017 में रिलीज किया गया था।
पहले भाग के आखिर में एक सवाल छोड़ा गया था कि आखिर कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा। इस सवाल का जवाब देखने के लिए लोग इतने उत्सुक थे कि बुकिंग शुरू होने के बाद लगातार 1 महीने के शो हाउसफुल गए थे।
ये पहली हिंदी डब फिल्म है, जिसने पहले दिन ही 52 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर महज तीन दिनों में 128 करोड़ की कमाई की थी। ये रिकॉर्ड अब भी बरकरार है।
फिल्म के पहले पार्ट में माहिष्मती के एक्सटीरियर को एरियल व्यू से दिखाया गया था। लेकिन सेकंड पार्ट में ऑडियंस ने इसके इंटीरियर और एम्पायर के विशाल व्यू को देखा।
फिल्म के क्रूशियल सीक्वेंस को हैदराबाद स्थित रामोजी फिल्मसिटी में फिल्माया गया।
फिल्म के डायरेक्टर राजामौली पहले राणा दग्गुबती और प्रभास द्वारा निभाए गए रोल्स ऋतिक रोशन और जॉन अब्राहम से कराना चाहते थे। मगर दोनों ही एक्टर्स ने इसमें दिलचस्पी नहीं दिखाई।
प्रभास ने इस फिल्म के लिए दो साल कड़ी मेहनत की। यहां तक की इस दौरान उन्होंने अपनी शादी तक टाल दी थी।
फिल्म के कुछ सीन्स फिल्माने के लिए रामोजी फिल्म सिटी में 7 महीने में मक्के के खेत बनाए गए थे। हालांकि, बारिश से ये खराब हो गए और फिर बाकी सीन्स को बुल्गारिया के मक्के के खेतों में फिल्माया गया।
फिल्म के लिए प्रभास और राणा हर दिन 2 हजार से 4 हजार किलो कैलोरी लेते थे। बॉडी बिल्डिंग के लिए फिल्ममेकर्स ने 1.5 करोड़ के एक्सरसाइज इक्विपमेंट्स भी दिए थे।
फिल्म में 20 मिनट के वॉर सीन फिल्माने में चार महीने से भी ज्यादा का समय लगा।
फिल्म की टेक्नीशियन, विजुअल ग्राफिक्स और आर्ट टीम में लगभग 800 मेंबर्स थे।
फिल्म में दमदार दिखने के लिए प्रभास और राणा ब्रेकफास्ट में 40 हाफ बॉयल्ड एग के साथ ही व्हाइट प्रोटीन पाउडर लेते थे।