- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जिसके लिए इस एक्टर ने पत्नी को दिया था धोखा बाद में उसी ने मारी ठोकर, वापस लौटे तो फैमिली ने भी नहीं अपनाया
जिसके लिए इस एक्टर ने पत्नी को दिया था धोखा बाद में उसी ने मारी ठोकर, वापस लौटे तो फैमिली ने भी नहीं अपनाया
मुंबई. गुजरे जमाने के एक्टर और फिल्ममेकर फिरोज खान (Feroz Khan) की आज 82वीं बर्थ एनिवर्सरी है। उनका जन्म 25 सितंबर, 1939 को बेंगलुरु में हुआ था। वहां से स्कूलिंग पूरी करने के बाद वे मुंबई आ गए और फिल्मों में काम करने लगे। फिरोज खान ने 1959 में नारायण काले के डायरेक्शन में बनी फिल्म दीदी से बॉलीवुड डेब्यू किया था। उन्होंने फिल्मों में लीड रोल प्ले करने के साथ ही जल्दी ही डायरेक्शन में भी हाथ आजमाया और उन्हें जबरदस्त सफलता भी मिली। वैसे, फिल्मों के साथ-साथ फिरोज खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहे। उनकी शादीशुदा जिंदगी से लेकर अफेयर के किस्से बी-टाउन के गलियारों में चर्चा का विषय रहे। नीचे पढ़े आखिर क्यों फिरोज खान ने एक लड़की के लिए अपने परिवार को छोड़ दिया था...

फिरोज खान ने एक बच्ची की मां से शादी की थी। शादीशुदा होने के बावजूद उन्हें एयर होस्टेस ज्योतिका धनराजगिर से प्यार हो गया था। वे ज्योतिका के प्यार में इतने पागल हो गए थे कि उन्होंने उसके लिए अपने बीवी-बच्चों तक को छोड़ दिया था।
बता दें कि एक्टिंग करियर शुरू होने के पांच साल बाद ही फिरोज ने 1965 में सुंदरी से शादी कर ली थी। सुंदरी से उनकी मुलाकात एक पार्टी में हुई थी। अफेयर हुआ और पांच साल की डेटिंग के बाद दोनों ने शादी कर ली। दोनों के दो बच्चे है लैला खान और फरदीन खान।
शादी के कुछ साल बाद फिरोज की मुलाकात एयर होस्टेस ज्योतिका धनराजगिर से हुई। ज्योतिका को देखते ही फिरोज उनपर फिदा हो गए थे। जब उनके अफेयर की बात पत्नी को पता चली तो उन्होंने इसका विरोध किया। नतीजा ये हुआ कि फिरोज पत्नी और अपने बच्चों को छोड़कर ज्योतिका के पास चले गए।
फिरोज खान, ज्योतिका के साथ 10 साल तक लिव-इन में रहे। इस बीच ज्योतिका ने फिरोज से शादी की बात की लेकिन हर बार वे बात को टालते गए। फिर ज्योतिका को लगने लगा था कि फिरोज उनसे शादी नहीं करेंगे। उन्होंने अपने रिलेशन खत्म करने का फैसला किया।
ज्योतिका से रिश्ता टूट जाने के बाद फिरोज पत्नी और बच्चों के पास आए। हालांकि, वापस लौटने के बाद उनकी बॉन्डिंग फैमिली से अच्छी नहीं हो पाई और वे अलग रहने लगे। पत्नी ने बाद में उन्हें तलाक दे दिया था।
फिरोज खान ने रिपोर्टर राजू , सुहागन, ऊंचे लोग, आरजू , औरत, आदमी और इंसान, मेला, खोटे सिक्के, धर्मात्मा, कुर्बानी जैसी फिल्मों में काम किया।
एक्टिंग के अलावा फिरोज खान ने डायरेक्शन में भी खूब नाम कमाया। बतौर डायरेक्टर उन्होंने अपराध, धर्मात्मा, कुर्बानी, जांबाज, दयावान, यलगार, प्रेमअगन और जानशीन जैसी फिल्में बनाईं थी।
2007 में अनीस बज्मी के डायरेक्शन में बनी वेलकम फिरोज खान की आखिरी रिलीज थी। इस फिल्म में उन्होंने डॉन रणवीर धनराज (RDX) का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया।
ये भी पढ़े- हेमा मालिनी को नहीं मिला धर्मेंद्र संग रहने का ज्यादा मौका, अभी भी इस घर में रहती है अकेली, जो दिखता है ऐसा
ये भी पढ़े -इन लोगों को देखते ही बिगड़ गया करीना कपूर के बेटे का मूड, पापा सैफ को खींचकर ले जाना पड़ा तैमूर को
ये भी पढ़े- कपड़ों ने किया मलाइका अरोड़ा को परेशान, बार-बार संभालना पड़ा हाथों से, जालीदार गाउन में इनके साथ आई नजर
ये भी पढ़े- पीठ पर बने काले धब्बे दिखाती नजर आई उर्फी जावेद, फिर पहने ऐसे घटिया कपड़े, ये सेलेब्स भी हुए स्पॉट
ये भी पढ़े- जब नशे में धुत धर्मेंद्र कर बैठे गंदी हरकत तो बर्दाश्त नहीं कर पाई काजोल की मां, सरेआम मार दिया था थप्पड़
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।